छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
शासकीय भूमि पर किये जा रहे अतिक्रमण को निगम ने हटाया

DURG:-नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पुलगांव वार्ड 55 स्थित शासकीय भूमि खसरा नं0 148-12 में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उक्त शासकीय भूमि सद्गुरु कबीर साहब समिति द्वारा फेसिंग तार लगाकर कर कब्जा किया जा रहा था। इससे प्रस्तावित योजना का कार्य प्रभावित होने की संभावना को देखते हुये आज आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार जेसीबी की मदद से फेसिंग तार को तोड़ा गया तथा अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, आर0के0 जैन, अभिषेक मिश्रा, सतीश साहू एवं पुलगांव पुलिस बल मौजूद थे।