छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा जिले अब उद्यान विभाग पुटपुरा में भी पौधे तैयार हो रहे हैं डएमएफ योजना अन्तर्गत 15000मूंगा के पौधे तैयार किए जा रहे हैं पुटपुरा उद्यान में उद्यान अधीक्षक

जांजगीर-चांपा जिले अब उद्यान विभाग पुटपुरा में भी पौधे तैयार हो रहे हैं डएमएफ योजना अन्तर्गत 15000मूंगा के पौधे तैयार किए जा रहे हैं पुटपुरा उद्यान में उद्यान अधीक्षक

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
उद्यान में उद्यान अधीक्षक
श्रीमती रंजना मखीजा जी ने बताया की जिससे किसानों को ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लाभ मिले सके क्योंकि हरियाली पर्यावरण जीवन के लिए बहुत थी महत्वपूर्ण है इसको ध्यान में रखते हुए जिला के पुटपुरा उद्यान में बड़े ही बेहतर तरीके से पौधा के तैयारी में उद्यान अधीक्षक रंजना मखीजा के गाइड लाइन में तैयार किए जा रहे हैं

डएमएफ योजना अन्तर्गत 15000मूंगा के पौधे तैयार किए जा रहे हैं पुटपुरा उद्यान में उद्यान अधीक्षक श्रीमती रंजना मखीजा जी ने बताया की

साथ ही विभागीय योजना के अन्तर्गत फलदार पौधों का उत्पादन करवाया जा रहा है
फलदार वृक्ष में कलमी आम अमरूद नींबू अनार इत्यादि तैयार की जा रही है
इसके साथ ही वानिकी पौधों की भी तैयारी में जूते हैं जैसे कि नीम गुलमोहर करण पीपल बांस के पौधे

पोषण बाड़ी विकास हेतु कृषकों का चयन कार्य किया जा रहा है।666बाड़ी हेतु विकासखंड नवागढ़

समुदअयिक बाड़ी हेतु सेमरा में स्थल चयन किया गया है
जहां विभाग द्वारा सामुदायिक बाड़ी योजना प्रस्तावित की जाएगी

सम्यूदैक फेंसिंग योजना का लाभ विकासखंड के कृषक शासकीय उद्यान रोपनी पु टपुरा से प्राप्त कर रहे।जिसमे 50% की छूट मिलती है इस योजना के अंतर्गत दो ऐसे किसान जिनकी सवा एकड़ से लेकर 5 एकड़ के बीच की जमीन होती है और दोनों की जमीन एक जगह पर एक-दूसरे से जुड़ी हुई हो वह इस योजना के लिए पात्र होते हैं इस योजना का लाभ ले सकते हैं उद्यानिकी की फसलें लेते हो उनके यहां सिंचाई का साधन सो पचास परसेंट की छूट शासन की तरफ से इस योजना के अंतर्गत आता है

Related Articles

Back to top button