Uncategorized

विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई (शाखा) बजरंगदल द्वारा प्रान्त भर में जिला स्तर पर पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित कर चीन की हरकतों का कड़ा विरोध किया

विश्व हिन्दू परिषद् की युवा इकाई (शाखा) बजरंगदल द्वारा प्रान्त भर में जिला स्तर पर पुतला दहन के कार्यक्रम आयोजित कर चीन की हरकतों का कड़ा विरोध किया । ब०द० प्रान्त संयोजक नवीन सूदन ने अपने अमर जवानों की वीरता को नमन करते हुए कहा की यह 1962 का नहीं बल्कि, 2020 का भारत है। जिसके सक्षम नेतृत्व, सैन्य ताकत तथा देशवासियों की एक जुटता को पूरा विश्व अच्छी तरह जानता है। कोरोना के माध्यम से विश्व की

 

अर्थव्यवस्था को चौपट कर लाखों लोगों की जान लेने वाले चीन के षडयंत्रों को भी सम्पूर्ण विश्व भली-भाँती जान चुका है। अपने पापों पर पर्दा डाल, दुनिया का ध्यान भटका कर, भारत की ओर कु-दृष्टि रखने वाले को अब भारत की जनता भी मुँह तोड़ जबाव देगी। अक्साई चीन भारत का था और रहेगा, यह हमारा दृण संकल्प है। उन्होंने भारत सरकार से यह अपील की के चीन की इस करतूतों को विश्व स्तर पर उठाना बहुत आवश्यक है और शहीद जवानों की मृत्यु का बदला ईंट का जबाब पत्थर से देना होगा । उसके बिना चीन बाज आने वाला नहीं है।

बजरंगदल प्रान्त सह संयोजक कार्तिक बजरंगी ने देश भक्त जनता से यह अपील की के चीनी वस्तुओं, तथा मोबाइल एप्प्स आदि का उपयोग ना कर उसका पूर्णरूप से बहिष्कार करें ताकि उसकी रीढ़ की हड्डी पूरी तरह टूट जाए। रही-सही कसर हमारी कुशल एवं सक्षम सेनायें सीमा पर पूरा कर ही लेंगी ।

इस अवसर पर राजेश शर्मा, अनिल राजपूत, अभिनन्दन, विकास, बीनू आदि बजरंगी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button