छत्तीसगढ़
कृषि स्थाई समिति की बैंठक एक जुलाई को

कृषि स्थाई समिति की बैंठक एक जुलाई को अजय शर्मा की रिपोर्ट
जांजगीर-चापा 27 जून 2020/ जिला पंचायत के कृषि स्थाई समिति की बैठक 1 जुलाई को दोपहर 12 बजे से जांजगीर के कृषि उपसंचालक कार्यालय में आयोजित की गई है। समिति के सह सचिव एवं उप संचालक कृषि ने सभी संबंधित अधिकारियों को अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने कहा है।
क्रमांंंंं