कलेक्टर ने किया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की वेबसाइट का शुभारंभ

संवाददाता: प्रयास कैवर्त
कलेक्टर ने किया गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की वेबसाइट का शुभारंभ
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही/ 27 जून 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की वेबसाइट का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने वेबसाइट के शुभारंभ पर बधाई देते हुए कहा कि जिले के वेबसाइट के माध्यम से आमजन को जिले की आधारभूत जानकारी,यो
एवं उपलब्धियों की अधिकृत जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी।
इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नवीन जिले गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही की वेबसाईट https://gaurela-pendra-marwahi.cg.gov.in
तैयार की गई है।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की मूलभूत जानकारी एकत्र कर एवं अविभाजित बिलासपुर जिले की वेबसाईट से नवीन जिले की जानकारी पृथक कर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की नवनिर्मित वेबसाईट में जिले की ऐतिहासिक, भौगोलिक, पुरातात्विक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन से संबंधित जानकारी पुरातात्विक संग्रहालय, पुस्तकालय, पाण्डुलिपि, गजेटियर, राजपत्र, समाचार पत्र एवं इन्साइक्लोपीडिया से संकलित कर परीक्षणोपरान्त तथ्यात्मक जानकारी प्रदर्शित की गई है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अजीत बंसत, संयुक्त कलेक्टर श्री बी.एस.एक्का, परियोजना प्रशासक श्री बी.के.राजपूत, डिप्टी कलेक्टर श्री डिगेश पटेल, जिला सूचना अधिकारी श्री अरविंद यादव, सहायक संचालक श्री अनिल वर्मा, श्री शशि वर्मा सहित कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।