एअर इंडिया विनिवेश के लिए बोली मंगाने की तारीख टली, अब 31 अगस्त होगी नई डेडलाइन – Govt extends timeline to invite bids for Air India divestment to August 31 from June 30 | business – News in Hindi
एअर इंडिया
केंद्र सरकार ने गुरुवार को एअर इंडिया के विनिवेश (Air India Disinvestment) के लिए बोली मंगाने की अंतिम तारीख को 2 महीने और आगे बढ़ा दिया है. अब नई डेडलाइन 31 अगस्त कर दी गई है. इसके पहले यह डेडलाइन 30 जून थी.
इस साल जनवरी में सरकार ने मंगाई में थी बोली
बता दें कि केंद्र सरकार एअर इंडिया के विनिवेश प्रक्रिया को रफ्तार देते हुए इस साल जनवरी में एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए बोली मंगाई थी. इसके अलावा, सरकार एअर इंडिया सैट्स एयरपोर्ट सर्विसेज की 50 फीसदी इक्विटी बेचने के लिए बोलियां मंगाई थी.
Govt extends timeline to invite bids for @airindiain divestment. Timeline extended to August 31 from June 30
Timeline to write to bidders on their bids extended to September 14 from July 14. Govt extends timeline due to Covid-19 outbreak. pic.twitter.com/Q21qoMBWKz
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) June 27, 2020
कर्मचारियों को सरकार ने दिया है आश्वासन
एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर सरकार ने इस कंपनी के कर्मचारियों को आश्वासन दिया था कि उनके हितों की पूरी रक्षा की जाएगी. सरकार ने कहा था कि खरीदार के साथ समझौते में इस बात को भी रखा जाएगा कि एअर इंडिया के बिक जाने के बाद निजी कंपनी किसी कर्मचारी को सेवाकाल पूरा होने तक नहीं निकालेगी.
एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर आशावादी
पिछले सप्ताह ही नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि इंडियन एविएशन दिवाली से लेकर इस साल के अंत तक कोरोना काल के पहले के स्तर तक पहुंच जाएगा. एअर इंडिया के विनिवेश को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर कॉन्फिडेंट और आशावादी हूं.
First published: June 27, 2020, 4:45 PM IST