UP Board Results 2020: ये हैं वो 139 स्कूल जहां से नहीं पास हो सकता एक भी स्टूडेंट_up board results 2020 not a single student qualified from these 139 schools knowat | career – News in Hindi
पूरे यूपी के कई स्कूलों में बच्चों का पास प्रतिशत शून्य है.
पूरे प्रदेश में ऐसे 139 स्कूल (193 Schools) ऐसे भी हैं जहां से एक भी बच्चा एक्जाम नहीं पास कर सका (Zero Pass Percentage). ये स्कूल यूपी के तकरीबन सभी बड़े से लेकर छोटे शहर हैं.
किन जिलों से कितने स्कूल
लखनऊ-1, प्रयागराज-7, देवरिया-6, बलिया-7, आगरा-9, फतेहपुर-5, कौशांबी-8 जैसे कई जिले इस लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि सबसे ज्यादा संख्या गाजीपुर जिले की रही है. पश्चिमी यूपी में पढ़ाई-लिखाई के सेंटर माने जाने वाले अलीगढ़ जिले में ऐसे 6 स्कूल हैं जहां एक भी स्टूडेंट पास नहीं कर सका. वहीं गाजीपुर के पड़ोसी जिले मऊ में भी 7 से आठ स्कूल इसी श्रेणी में आते हैं.
इस बार बेहतर रहा है परिणामयूपी बोर्ड की इस साल की परीक्षा का परिणाम पिछले साल से काफी बेहतर रहा. इस साल दसवीं में कुल 30 लाख से ज्यादा बच्चों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से दो लाख से ज्यादा ने परीक्षा बीच में ही छोड़ दी. परीक्षा देने वालों में से 83.31 प्रतिशत पास हुए, जबकि पिछले साल दसवीं का रिजल्ट 80.07 प्रतिशत रहा था.
कभी यूपी में बहुत कम होता था पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत
यूपी बोर्ड में बीते कुछ सालों में पास स्टूडेंट्स का प्रतिशत बढ़ा है. 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में यूपी बोर्ड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में पास प्रतिशत बेहद कम हुआ करता था. अक्सर रिजल्ट 30 से 40 फीसदी के बीच हुआ करता था. लेकिन बीते एक दशक के दौरान इस पास प्रतिशत में बहुत अंतर आया है.
नकल को लेकर उठते रहे हैं सवाल
यूपी बोर्ड के अधिकारी और नेता बीते सालों में लगातार इस बात को लेकर आश्वस्त करते रहे हैं कि परीक्षाएं नकलमुक्त रही हैं. लेकिन परीक्षाओं के दौरान नकल की तस्वीरें भी आती रही हैं. हालांकि 2017 में यूपी में योगी सरकार आने के बाद से लगातार परीक्षाओं में कड़ाई बरती जा रही है. सरकार ने प्रयास किए हैं नकल विहीन परीक्षाएं आयोजित करवाई जा सकें.
First published: June 27, 2020, 4:38 PM IST