छत्तीसगढ़
डाकघर दे रहा ग्रामीणों को नगद भुगतान किसी भी बैंक खाते में जमा राशि का, बैंक में लम्बी कतारो से राहत
Jun 26,2020/सबका संदेश
कोंडागांव। वर्तमान समय मे कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश प्रभावित है। आम नागरिक अपनी दैनिक जरूरते को पूरी करने के लिए नगदी पैसे आहरण के लिए बैंको में लम्बी कतारे लगानी पड़ रहीं है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में भारतीय डाक विभाग द्वारा खाताधारकों को सुविधा देने के लिए गांव गांव में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार कार्ड और अंगूठे निशान से किसी भी बैंक के खाते से नगद निकासी की सुविधा दी जा रही है। इसी कड़ी में विकासखंड माकड़ी के ग्राम शामपुर में 24 जून से शिविर लगाया गया है, इससे ग्रामीणों को नगद निकासी एवं बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने में काफी राहत मिल रही है।