जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने शहीद जवानो की दी श्रद्धांजलि
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200626_213754.jpg)
June 26,2020/सबका संदेश
कोंडागाँव। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने भारत चीन सीमा पे चीन की कायराना हरकतों की वजह से शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी ने आजादी के लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शौर्य के प्रतीक शहीद भगत सिंग, सुभाष चन्द्र बोस, चंद्रशेखर आजाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर श्रधांजली अर्पित की साथ ही दिवगंत शहीद जवानों को 2 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कैलाश पोयाम, जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, जिला महामंत्री गीतेश गांधी, जिला प्रवक्ता तरुण गोलछा, महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष तब्बसुम बानो पार्षद ललिता नेताम, शांति पांडे, कामदेव कोर्राम, योगेंद्र पोयाम, पूर्व पार्षद जेपी यादव, सुरेश पाटले, उमेश साहू, गीता गुप्ता, गुणमति नायक, तुलाराम पोयाम, ननकी वैष्णव, परमेन्द्र साहू, सुकुमार शाह, शहर महिला कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पा देवांगन, सुनील रैकवार, हेमा देवांगन, लखीराम सोरी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।