नपा अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने किया तीन लाख अड़तीस हजार रूपये लाभ का बजट
जामुल पालिका एसीसी प्रबंधन से अब 10 प्रतिशत ज्यादा वसूलेगा टैक्स
पचास बिस्तर अस्पताल, नहर की संकरी पुलिया का चौड़ीकरण,कॉलेज निर्माण का रखा गया है प्रस्ताव
भिलाई। जामुल नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सरोजनी चंद्राकर ने मंगलवार को लगभग डेढ बजे जामुल नगर पालिका के सभागार में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 3 लाख 38 हजार रूपये लाभ का बजट पेश किया।
श्रीमती चंद्राकर ने बजट प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए 46 करोड़ 54 लाख 87 हजार रु. आय का एवं 46 करोड 51 लाख 49 हजार रूपये व्यय प्रावधान रखा गया है। जिससे शहर का विकास हो सकेगा। उन्होने बताया कि आज जो बजट पेश हुआ है 3 लाख 38 हजार रूपये लाभ का बजट पेश हुआ है। एसीसी कंपनी से जो टैक्स लिया जाता है। उस पर 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। एसीसी प्रबंधन 90 लाख देता था, अब 9 लाख और देगा। इस गर्मी में पानी की समस्या दूर कर ली जाएगी। जलआवर्धन 25 करोड़ की लागत से निर्माण पूर्ण हो गया है। इसे जल्द ही लोकार्पण करा दिया जाएगा। क्षेत्र में 50 लाख की लागत से लाइब्रेरी भी बनाई जाएगी। शासन से एक शव वाहन की मांग की गई है। प्रकाश व्यवस्था दुरुस्थ की जाएगी। पालिका क्षेत्र में 17 सौ खंभे है। इसमें 11सौ खंभो में एलईडी लगी हुई है। बाकी बचे हुए खंभो पर भी जल्द एलईडी लगा दिया जाएगा। जनता पर टैक्स की कोई मार इस बजट में नही रखी है। राज्य सरकार की गाईड लाईन आने के बाद अगले वर्ष स्थानीय रहवासियों को 50 प्रतिशत आवासीय टैक्स समायोजन किया जाएगा। उन्होने कहा कि घासीदार नगर में गरीबी रेखा के घरों के चारों ओर बाऊंड्रीवाल बनाई जाएगी क्योंकि यहां असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। यहां पालिका द्वारा बनाये गये पार्क में लोहे के ग्रिल तक निकाल कर ले जा रहे हैं, यहां के लोग कई बार असामाजिकतत्वों की शिकायत कर चुके हैं, उनके सुरक्षा के लिए घासीदास नगर में गरीबी रेखा के लोगों के लिए बन आवासों के चारो ओर बाउंड्रीवाल बनाये जाने का प्रावधान है। वहीं नगर किनारे एमपीईबी से राजीव नगर तक सीसी रोड का निर्माण किया जायेगा जिसमें डिवाइडर व ट्यूबलर पोल भी होंगे। सुरडुंग में जो कालेज चल रहा है उसे शिवपुरी में 8 एकड़ जमीन में बनाया जाएगा। सीमांकन हो गया है। स्वीकृति मिलते ही नए भवन का निर्माण होगा। इस संबंध में शिक्षामंत्री से चर्चा चल रही है। कांजी हाऊस का निर्माण 22 लाख की लागत से किया जा रहा है। पालिका क्षेत्र में 6सौ से अधिक मवेशी है।
नहर के संकरा पुलिया के चौड़ीकरण के लिए मात्र 60 लाख नही दी पूर्व राज्य सरकार
पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने बजट पेश करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया भूपेश बघेल क्षेत्र की जनता के लिए जो भी कार्य कर रहे है। वे काफी प्रशंसनीय है। उन्होने किसानों का ऋण माफ किया, बिजली बिल भी माफ होगा। वे क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को तुरंत हल कर रहे है। पालिका जामुल के पास स्थित नहर के पास एक सकरा पुल है जिसके चौड़ीकरण के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है। उन्होने पुल निर्माण के लिए 60 लाख देने की बात कही है। जबकि डेढ़ वर्ष पहले जलसंसाधन विभाग ने एनओसी भी दे दी है। लेकिन पूर्व की सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। श्रीमती चंद्राकर ने चुटकी लेते हुए कहा कि नगरीय निकाय मंत्री रहे अमर अग्रवाल से हम कई बार इस पुल को चौड़ीकरण के लिए आवेदन निवदेन करते रहे, लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष होने की वजह से उन्होने ध्यान नहीं दिया और भाजपा की सरकार में श्रेय लेने की राजनीति होती रही। भाजपा सरकार व मंत्रियों के लिए 60 लाख कोई बड़ी बात नहीं थी। उन्होने कहा कि तत्कालिक भाजपा सरकार से जामुल क्षेत्र में अस्पताल की मांग की गई थी जो आजतक पूरी नहीं हुई। वर्तमान मंत्री भूपेश बघेल से हमें उम्मीद है कि वे इस सकरे पुल को चौड़ीकरण करने व 50 बिस्तर अस्पताल एवं कालेज के लिए हमें बड़ी राशि देंगे। इस अनुपूरक बजट में। जिससे जामुल क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो पाएगा। उन्होने जमीन कारोबारियों से अपील की है कि वे जमीन का कारोबार कालोनाईजर लाइसेंस लेकर ही जामुल क्षेत्र में इस कार्य को करें। चूंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छोटे प्लाटों की रजिस्ट्री पर से रोक हटा दी है। अब गरीब व्यक्ति भी छोटे प्लाट खरीद सकता है। पालिका उपाध्यक्ष हरीश वर्मा ने भाजपा पार्षदों की तरफ से पालिका अध्यक्ष से मांग की है कि बीपीएल कार्डधारी सुकन्या योजना के तहत नवविवाहिता को शादी के दौरान टैंकर व्यवस्था कराई जाती है, जिसकी राशि 5 सौ उसे कम कर 2 सौ रु. किया जाए। साथ ही बीपीएल कार्डधारी में यदि किसी बेटी का निधन होता है तो उस पर भी मृत्युभोज का पानी टैंकर का 5सौ की जगह 2 सौ रु. लिया जाए। श्रीमती चंद्राकर ने आश्वासन दिया कि आगामी एजेंडो में इसे प्रस्तुत कर इसे पास कराने के लिए प्रयास करेेंगी।