देश दुनिया

दक्षिणी कश्मीर: बिजबेहरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद – Terrorist attack on CRPF team in bijbehara area south-kashmir, CRPF Man Martyred | nation – News in Hindi

दक्षिणी कश्मीर: बिजबेहरा में CRPF की टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

दक्षि​णी कश्मीर के बिजबेहरा में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया.

श्रीनगर. दक्षिणी कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार दोपहर CRPF की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स(सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक बच्चे की भी मौत हो गई. हमले के बाद से आतंकी लगातार भारतीय सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक दक्षि​णी कश्मीर के बिजबेहरा में शुक्रवार सुबह सीआरपीएफ की टीम गश्त कर रही थी. इसी दौरान वहां पर पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया जबकि घटना स्थल पर मौजूद एक बच्चे को भी गोली लग गई. आतंकियों की गोली से बच्चे की भी मौत हो गई है. खबर है कि आतंकी अभी भी टीम पर लगातार फायरिंग कर रहे हैं.

आतंकी मुठभेड़ को देखते हुए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. गौरतलब है कि सुबह ही भारतीय सुरक्षाबलों ने त्राल सेक्टर में आतंकी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे तमीन आतंकियों ने मार गिराया था.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…



First published: June 26, 2020, 1:08 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button