Uncategorized

कलेक्टर ने घर से निकलते वक्त मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील

कलेक्टर ने घर से निकलते वक्त मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील 
नारायणपुर 25 जून 2020-  जिले में बाहर से आये कुछ लोगों की कोरोना पॉजिटीव की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से पहले से अधिक चौकन्ना हो गया है। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह इस पर पूरी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने लोगों से सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले स्थानांे पर जरूरी होेने पर ही जाने की अपील की है। दुकानदारों से भी उन्होंने आग्रह किया कि वे सदैव मास्क पहनें और अपने स्टाफ को भी मास्क पहनकर रखने कहें। उन्होंने दुकानदारों से अपेक्षा की कि दुकान पर सामान लेने आये ग्राहकों से भी मास्क पहनने को कहें। उन्होंने कहा कि कोरोना का सबसे बेहतर बचाव का तरीका सोशल डिस्टेंसिंग और मुंह ढकना ही है। 
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी और पुलिस अधिकारियांे को भी कहा है कि सड़क पर निकलते समय या सार्वजनिक स्थानांे पर बिना मास्क के घुमते पाये जाने वाले लोगों पर जरूरी कार्यवाही करंे। उन्होंने जिलेवासियों से कहा है कि बाहर निकलते वक्त मुंह ढक कर निकलें, इसके लिए मास्क या गमछे का इस्तेमाल कर सकते हैं। कलेक्टर ने कहा कि दुकान से सामान खरीदते समय या लोगों से बात करते समय सोशल डिस्टेंसिंग, सामाजिक दूरी बनाये रखें और हाथों का सेनीटराईज करते रहें। 

Related Articles

Back to top button