ब्रेकिंग न्यूज़ मुंगेली / 10 रुपए का नोट दिखाकर बच्ची को बहलाया और घर ले जाकर 66 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया तस्वीर मुंगेली के पथरिया थाने में लाए गए आरोपी की है।

बिसाहू कुमार सबका संदेश न्यूज़ मुंगेल..
मुंगेली के पथरिया थाने में लाए गए आरोपी की है। पूछताछ में इसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की बात कबूली।
जिले के पथरिया थाना इलाके के गांव गोइंद्री की घटना
वारदात को अंजाम देने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार
मुंगेली.
जिले में एक 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप 66 साल के बुजुर्ग पर लगा है। बच्ची के परिजन ने इसके खिलाफ शिकायत की थी। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को पकड़ कर जेल भेज दिया। घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। बच्ची को काउंसिलिंग के जरिए मानसिक रूप से इस घटना के उबारने की कोशिश की जा रही है।
चॉकलेट लेने निकली थी
घटना पथरिया थाना इलाके के गोइंद्री गांव की है। थाना प्रभारी सुरेंद्र मिश्रा ने बताया कि 66 साल के बिसेसर पाठे को इस मामले में पकड़ा गया है। यह इसी गांव का रहने वाला है। 23 जून मंगलवार की शाम 7 बजे के आस-पास दो बहनें चॉकलेट लेने निकलीं थीं। बुजुर्ग ने 6 साल की बच्ची को दस रुपये दिए और बातों में उलझाकर अपने घर ले आया। उसकी बहन को चालाकी से वापस भेज दिया। घटना के बाद बच्ची घर पहुंची और परिजन को जानकारी दी।
नानी के घर घूमने आई थी बच्ची
घर वालों की शिकायत पर पथरिया थाने की महिला आरक्षक उमेश तेता और आरक्षक मुकेश ठाकुर ने जांच शुरू की। बुजुर्ग का पता लगाया गया। टीम ने इसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देना कबूल किया। जिस बच्ची के साथ यह वारदात हुई वह चार महीने पहले ही अपनी नानी के घर गांव गोइंद्री में घूमने आई थी। तब से वह यहीं रह रही थी। पथरिया के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है।