छत्तीसगढ़

के एल नेताम को प्रभारी अधीक्षक बनाया जाने पर लिपिकों ने माना नवनियुक्त कलेक्टर का आभार

कोंडागाँव। जिला कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव के सबसे वरिष्ठ लिपिक श्री के एल नेताम को चुनाव पर्यवेक्षक के साथ-साथ जिला कार्यालय कोण्डागांव का प्रभारी अधीक्षक बनाये जाने पर संयुक्त जिला कार्यालय परिसर के चतुर्थ वर्ग कर्मचारी, वाहन चालक एंव लिपिक वर्गीय कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ से स्वागत करते हुए बधाई एवं शुभकामनायें देकर हर्ष व्यक्त किया ।

इस अवसर पर प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारि संघ 2060 के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष यगेश्वर भारती, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंग, संभागीय अध्यक्ष पी एस राणा, संभागीय महामंत्री रमेश पोयाम, राकेश रामटेके स्टेनो, विजय यादव, ललीत किशोर कोर्राम, चिंता राम नेताम, हरीश सेम, दिनेश मरकाम, भानु राम पटेल, बंटी बेर, गीतांजली, गायत्री नेताम एवं अन्य लिपिक साथी उपस्थित हुए।

राणा ने की मांग जल्द हो निराकरण लिपिकों के मुद्दों का

नवनियुक्त कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा का संगठन ने आभार व्यक्त किया एवं जिले में लिपिकों के विभिन्न मुद्दो का हो जल्द से जल्द निराकरण ऐसी मांग भी की। जिला गठन वर्ष 2012 के बाद लिपिकों के मध्य 8 वर्षो तक टेबल रोटेशन नही हुआ है। जबकी शासन के निर्देशानुसार 3 वर्ष पूर्ण करने वाले लिपिक वर्गीय कर्मचारियांं के मध्य टेबल रोटेशन किया जाना है। इसके लिए संघ की ओर से जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कई बार मांग किया गया है। लेकिन लिपिकों के मांग पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई है। नवनियुक्त कलेक्टर के आने से लिपिकों के लंबित मांग पूरा होने की आशा के साथ पूरा विश्वास भी है। जिला बनने के बाद अभी तक लिपिक कर्मचारियों को नियमितिकरण एवं पदोन्नति का लाभ नही दिया गया है एवं अन्य विभाग के संलग्न कर्मचारियों को अपने मूल विभाग के लिए भारमुक्त करने हेतु आदेशित किये जाने हेतु मांग किया गया है।

http://sabkasandesh.com/archives/61956

http://sabkasandesh.com/archives/61848

http://sabkasandesh.com/archives/61927

http://sabkasandesh.com/archives/61990

http://sabkasandesh.com/archives/62101

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button