Uncategorized
यशस्वी निषाद का चयन नवोदय में

यशस्वी निषाद का चयन नवोदय में
दसपुर। भारती ज्ञान मंदिर गीत पहर के कन्या शाला में अध्ययनरत छात्रा कु. यशस्वी निषाद पिता प्रकाश चंद निषाद दसपुर निवासी का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय करप मेें कक्षा छठवीं के लिए हुआ है । कु. यशस्वी के पिता प्रकाश चन्द्र निषाद एवं परिवार जन यशस्वी के चयन को जीवन की बड़ी उपलब्धि मान रहे है । इस सफलता पर दसपुर क्षेत्र से सालिकराम साहू, प्रहलाद साहू, डॉ. तोरण, दीपक निषाद, राजू श्रीवास्तव, दशरथ साहू आदि ने बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।