छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्यामा प्रसाद मुखर्जी का साकार होता सपना

DURG:-सिकोला भाठा में पटरीपार भाजयुमों मंडल ने पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर के आतिथ्य में मंडल अध्यक्ष लोकेश बघेल के नेतृत्व में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सोच थी कि देश में एक विधान एक प्रधान और एक निशान हो। जम्मू कश्मीर को भारत में शामिल कराने के लिए श्री मुखर्जी ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके लिए उन्होंने बलिदान दिया उनके सोच के अनरूप हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार कर दिया है, यह भारतीय जनता पार्टी और जनसंघ के विचारों में रहा है। देश को जोडऩे के लिए हमेशा काम करते रहने की द्विण संकल्प के साथ नरेंद्र मोदी कि सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में आगे बढ़ रहे है । कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता युवा मोर्चा सिकोला भाटा पटरीपार मंडल के अध्यक्ष तेखन सिन्हा ने की।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेश दीक्षित, पूर्व महामंत्री अभिषेक गुप्ता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश प्रजापति, पार्षद देवनारायण चंद्राकर, पूर्व पार्षद दिलीप साहू, मीडिया प्रभारी मन्नू साहू, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के नवीन राव, डॉक्टर स्वरूपानंद साहू, फलेन्द्र यादव, विकास सोनी, निरंजन देवांगन, वीरू साहू, कीर्तन साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button