छत्तीसगढ़

दसवीं बोर्ड में प्रदेश की दूसरे स्थानक बनी, भरदा(बेरला) की प्रशंसा राजपूत, पूर्व विधायक ने की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना*

*दसवीं बोर्ड में प्रदेश की दूसरे स्थानक बनी, भरदा(बेरला) की प्रशंसा राजपूत, पूर्व विधायक ने की उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना*

बेरला:-विगत मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा दसवीं की बोर्ड परीक्षा सत्र 2019-20 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ।जिसमे बेरला विकासखण्ड के ग्राम भरदा की रहने वाली कु. प्रशंसा राजपूत ने परीक्षा में 99.33% प्रतिशत पाकर

 

पूरे विकासखंड, ज़िले समेत प्रदेश का मान बढाने में सफलता हासिल की है।पूरे प्रदेश के टॉपरों की सूची में द्वितीय स्थान पर बेमेतरा ज़िले से उनका नाम सामने आया है।ततपश्चात इस

 

अवसर पर बेमेतरा के पूर्व विधायक-अवधेश सिंह चन्देल जी ने प्रशंसा के लिए खुशी प्रकट की है।पूर्व विधायक चन्देल ने कहा है, कि भरदा के व्यासनारायण राजपूत की पुत्री कु. प्रशंसा राजपूत ने दसवीं के बोर्ड में प्रदेश में द्वितीय स्थान में टॉप कर ज़िले समेत विधानसभा का मान-सम्मान बढ़ाया है, जो उनके कड़ी मेहनत व पढाई के प्रति लगन का नतीजा है।उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही साथ प्रदेश के सभी सफलता पाने छात्र एवं छात्राएं शुभकामनये दी ।वही प्रशंसा के पिता व स्वजातीय समाज समेत क्षेत्रवासियों ने भी पढाई के क्षेत्र मे अपनी प्रतिभा से गाँव, समाज व क्षेत्र का गौरव बढाने पर शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button