अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त ने रिसाली क्षेत्रांतगर्त नाला-नालियों का किया औचक निरीक्षण स्वास्थ्य अधिकारी को दिये उचित दिशा निर्देश
रिसाली। अपर कलेक्टर एवं रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे और निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने आज विगत दो दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश के मद्देनजर रिसाली के वार्ड 60 एवं प्रगति नगर वार्ड 61 तथा रूआबांधा क्षेत्र के तालपुरी स्थित बड़ा नाला एवं नालियों का औचक निरीक्षण कर बारिश से उत्पन्न नाला नालियों के जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।
निगम आयुक्त ने अपने मातहतों के साथ आजाद मार्केट रिसाली, कृष्णा टॉकीज रोड स्थित बड़ा नाला, व्हीआईपी नगर, शक्ति विहार, मधुरिका हाईट्स, मैत्रीकुंज स्थित नया मंगलभवन, प्रगति नगर सड़क 15 के ए, बी और सी मार्गोँ तथा रूआबांधा वार्ड 63 के तालपुरी व एनसीपीएल कॉलोनी के नाला नालियों का सघन निरीक्षण कर स्वास्थ्य अधिकारी जगन्नाथ कुशवाहा को उचित दिशा निर्देश दिये। हालांकि दो दिनों की मुसलाधार बारिश में रिसाली निगम के क्षेत्रों के नाला नालियों में भयावह जलभराव की स्थिति नही दिखी। अपितु कहीं-कहीं सड़कों पर जलमग्र होने की शिकायत के बीच रिसाली निगम का स्वास्थ्य अमला द्वारा पुल-पुलियों में अवरूद्ध कचरों झिल्ली, पन्नी को हटाकर नालियों के बहाव मेें उत्पन्न गतिरोध को दूर किया गया।
ज्ञातव्य हो कि निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वें व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू द्वारा रिसाली क्षेत्रांतगर्त वार्डोँ के बड़ा नाला-नालियों एवं पुल-पुलियों का पूर्व में ही व्यापक रूप से निरीक्षण कर माह मई में ही सफाई कार्य पूरा करा लिया गया था ताकि मानसून में बारिश के पानी के समुचित निकासी हो सके व पानी का प्रवाह निरंतर बनी रहे। निरीक्षण के दौरान निगम के सहायक यंत्री बी के सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक हरिचरण सिंह अरोरा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जगरनाथ कुशवाहा, प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक बृजेन्द्र परिहार, निगम के वाहन प्रभारी गोपाल सिन्हा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।