COVID-19 के इलाज के लिए 5400 रुपए में मिलेगी कोविफोर की एक शीशी!, यहां 20 हजार शीशी करेगी सप्लाई Hetero- Hetero Healthcare set to supply generic COVID-19 drug at Rs 5400 per vial across India | business – News in Hindi
हेटेरो कोविड-19 उपचार के लिए कोविफोर की 20,00 शीशियों की आपूर्ति करेगी
हेटेरो हेल्थकेयर (Hetero Healthcare) ने एक बयान में कहा, कंपनी ने 20,000 शीशियों के लिए 10,000 शीशियों की दो लॉट डिलीवर करने के लिए तैयार है, जिसमें से एक लॉट हैदराबाद, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडु, मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में तुरंत आपूर्ति की जाएगी.
कंपनी ने कहा कि उसने दवा के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 5,400 रुपये प्रति शीशी तय किया है. मंगलवार को फार्मा कंपनी सिप्ला (Cipla) ने कहा कि वह रेमेडिसिवरी की जेनरिक वर्जन की कीमत 5,000 रुपए प्रति शीशी से कम होगी. कंपनी ने यह भी कहा कि यह दवा अगले 8 से 10 दिनों में उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें- कोरोना संकट में ‘वैक्सीन किंग’ ने कमाएं अरबों रुपए, अब शामिल हुआ दुनिया के 100 अमीरों में, सबसे तेज बढ़ी दौलत
हेटेरो हेल्थकेयर के एमडी एम श्रीनिवास रेड्डी ने कहा, भारत में कोविफोर का लॉन्च हम सभी के लिए एक मील का पत्थर है…कोविफोर के माध्यम से, हम एक अस्पताल में एक मरीज के उपचार के समय को कम करने की उम्मीद करते हैं, जिससे चिकित्सा बुनियादी ढांचे पर बढ़ते दबाव को कम किया जा सकता है.ग्लेनमार्क ने लॉन्च की है टैबलेट
बता दें कि इसके पहले ग्लेनमार्क ने भी माइल्ड कोविड-19 वाले मरीजों के लिए एक दवा को लॉन्च किया है. ग्नलेनमर्का ने FabiFlu नाम की इस दवा की कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट रखी है. FabiFlu कोविड-19 की इलाज के लिए मंजूरी प्राप्त करने वाली पहली Favipiravir दवा है. इस दवा का इस्तेमाल पहले दिन डॉक्टर्स की सलाह पर 1,800 mg दो बार किया जा सकता है. इसके बाद अगले 14 दिन तक 800 mg का डोज़ (FabiFlu Dose) दिन में दो बार दिया जाएगा.
First published: June 24, 2020, 6:16 PM IST