खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वेतन की मांग को लेकर पावर हाउस मार्केट के ठेका ,फाई कामगार कामबंद कर निगम मुख्यालय पहुंचे…

भिलाई /भिलाई नगर पालिका निगम स्वास्थ्य विभाग में ठेका एजेंसी पी.व्ही.रमन के अंतर्गत जोन 3 पावर हाउस जवाहर मार्केट में सफाई में लगे कामगारों का मई माह वेतन का वेतन देना बैंक के खाताधारकों का नहीं किया गया हैं. छग राज्य सरकार द्वारा लगातार कोरोना संक्रमण के बीच निकाय मे कार्यरत सभी कामगारों का वेतन 7 तारीख तक सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया गया हैं.. और नहीं देने वाले एजेंसी पर कार्यवाही का निर्देश दिया हैं.. इसके बावजूद भी ठेका एजेंसी द्वारा पालन नहीं किया जा रहा.. पिछले 22 मार्च से लाकडाउन के बाद से लगातार सफाई कामगार बिना थके जनता के स्वास्थ्य के प्रति जवाबदेह होकर काम कर रहे हैं.. 30 दिन काम करने के बाद उनके वेतन को लेकर निगम प्रशासन और ठेका एजेंसी दोनों ही गंभीर नहीं हैं. लगातार काम करने के बाद भी समय पर वेतन भुगतान नहीं होने से कामगारों को अपने परिवार को चालने में दिक्कत आती हैं , कामगार परिवार चालने बाजार से ब्याज में पैसा लेकर परिवार चलाने मजबूर हैं.. इस पूरे दौर में अगर कामगार अपनी संवैधानिक मांगों को लेकर आवाज उठाने का प्रयास करें तो काम से निकाल देने की धमकी दी जाती हैं.. निगम प्रशासन को हर माह की 10 तारीख को इस बात की जांच करनी चाहिए कि जिस एजेंसी को ,शहर सफाई का अतिमहत्वपूर्ण काम सौपा गया हैं. एजेंसी द्वारा अपने कार्य के साथ , ठेका अनुबंध अनुसार श्रमिकों की सुविधाओं को लेकर किये गये अनुबंध कंडिका का कितना पालन हो रहा हैं.. और अगर नहीं हो रहा तो निगम प्रशासन ने ठेका एजेंसी के खिलाफ क्या कार्यवाही की .. एजेंसी द्वारा समय पर भविष्य निधि और इ एस आई की राशि जमा नहीं की जा रही हों और जमा राशि मिलने वाले वेतन के मुताबिक जमा हो रही हैं या अनियमितता  हैं. इसकी भी जांच करनी चाहिए.

किन्तु निगम प्रशासन स्वास्थ्य विभाग इन सबकी जांच किस आधार पर करता हैं और एजेंसी को भुगतान करता हैं.

लेकिन कामगारों के पी एफ जमा राशि में लगातार अनियमितता हो रही हैं..

नगरीय निकाय जनवादी सफाई कामगार ने कामगारों के वेतन भुगतान को लेकर निगम प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग के साथ पी एफ में जमा की जा रही राशि की भी जांच की मांग की हैं…

Related Articles

Back to top button