छत्तीसगढ़

महाराणा प्रताप वार्ड 47 में आदिवासी समाज का अध्यक्ष बता कर वार्ड वासी से कर रहे हैं गुंडागर्दी

महाराणा प्रताप वार्ड 47 में आदिवासी समाज का अध्यक्ष बता कर वार्ड वासी से कर रहे हैं गुंडागर्दी
जगदलपुर राजा ध्रुव शहर के महाराणा प्रताप वार्ड 47 के माडीया पारा मे कई सालों से हो रही है अवैध कब्ज़ा वार्ड वासी हो रहे है परेशान वार्ड वासी के बोलने पर किया जा रहा है मारपीट
कर रहे है जमीन कब्जा महाराणा प्रताप वार्ड के माडीया पारा में चल रहा गुंडागर्दी एक ही जमीन को बार बार अलग अलग लोगों के पास बेच कर कमा रहे लाखों रुपए। गंगा नाग के साथियों द्वारा वार्ड वासियों को डराया धमकाया जाता है आदिवासी समाज का अध्यक्ष बता कर गरीब परिवारों को मारपीट व जान से मारने की धमकी दी जाती है आदिवासी समाज का गलत फायदा उठाकर महाराणा प्रताप वार्ड के माडीया पारा मे हमेशा से करता रहा जमीन कब्जा व दादागिरी महाराणा प्रताप वार्ड के माडीया पारा मे आज भी वार्ड वासी गंगा नाम के दहशत से डरे हुई है गंगा नाग के द्वारा वार्डवासी को डराने मे कभी पीछे नहीं हटे है हमेशा की तरह दिनांक 22-06-20 को भी गंगा नाग के साथियों ने महाराणा प्रताप वार्ड के माडीया पारा में गुंडों को लेकर मारपीट कर लोगों को दहशत मे रखा है गंगा नाग एक महिला के साथ छेड़खानी के केश मे जेल मे है फिर भी उसके साथियों के द्वारा वार्डवासी को डराने धमकाने आदिवासी समाज के नाम से लोगों को मारपीट कर जमीन कब्जा कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button