कोरबा । कोरबा पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुये जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है वही उनके पास से 6 लाख रुपये नगदी के साथ ही ताश की पत्ती और शराब की बोतले बरामद किया है ।
पुलिस को लंबे समय से रामपुर के फार्म हाउस में जुआ खिलाने की शिकायतें मिल रही थी । जिसके बाद मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस की टीम ने फार्म हाउस में दबिश देकर जुआ खेलते 11 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख 8 हजार रुपये नगद बरामद किया है । बताया जा रहा है कि जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है वे शहर के नामचीन व्यापारी हैं ।