छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टवीटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र

BHILAI:-देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को टवीटर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के खिलाफ राष्ट्रीय नमो सेना के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह राठौर के नेतृतव मे नमों सेना के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम भिलाईनगर पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा को शिकायत पत्र सौँपा और टिप्पणी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।

इन लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के जरिये भारत के संविधान के अनुरूप लोकतांत्रिक व संवैधानिक रूप से चयनित देश के प्रधानमंत्री के उपर टवीटर पर आपत्तिजनक पोस्ट टवीटर हैंण्डल इंडियन नेशनल कांग्रेस छग का अधिकृत एकाउंट है जो एटडरेट आईएनसीसी एचएचएटीटीआईएसजीएआरएच के नाम से हैंण्डल किया जाता है। इसमें 21 जून को  समय 2.39 पीएम बजे भारत के प्रधानमंत्री को नरेन्द्र गद्दार मोदी कहा गया है, जो कि  बिल्कुल अनुचित और संविधान विरूद्ध है। ऐसी अशोभनीय व संविधान विरूद्ध कृत्य को देख और पढकर लोग आक्रोशित है। राष्ट्रीय नमो सेना इसकी पुरजोर निंदा करती है और प्रशासन से मांग करती है कि टवीटर हैंण्डल को बंद कराया जाये और एफआईआर दर्ज कर टवीटर हैंण्डल को संचालित करने वाले  को गिरफ्तार किया जाये। शिकायत करने वालों में प्रदेश महासचिव बिट्टू मिश्रा, राजा पाठक, दिलीप केशरवानी, सुदीप अग्रवाल, विनय, मोहित अग्रवाल, पिंटू ओझा, संजय बेनर्जी, संजीव दुग्गड़ सहित नमो सेना के सभी सदस्य शामिल है।

Related Articles

Back to top button