छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा 1 जुलाई को मनायेगा भिलाई गोलीकांड की बरसी

BHILAI:-छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा मजदूर कार्यकर्ता समिति (समन्वय समिति) कार्यालय जामुल में आवश्यक बैठक संपन्न हुई ।  जिसमें  1 जुलाई भिलाई गोलीकांड के शहादत दिवस कार्यक्रम के तैयारी का योजना बनाया गया। 1 जुलाई के कार्यक्रम हेतु स्वीकृति पत्र कलेक्टर कार्यालय में 10 जून को दे दिया गया है, हर वर्ष की तरह 12 बजे नियोगी चौक से जुलूस निकलकर पावर हाउस रेलवे स्टेशन में शहीदों को श्रद्धांजलि फिर बचत चौक में आम सभा, कोरोना वायरस को देखते हुए शारीरिक दूरी बनाकर मुह में मास्क लगाकर अनुशासित कार्यक्रम किया जाएगा । लाकडाउन के चलते कुछ स्थान परिवर्तन की बात होगी तो उसके बारे में प्रशासन के साथ चर्चा के बाद तय किया जाएगा। शहीद दिवस मजदूरो के लिए महत्वपूर्ण है।  भिलाई आंदोलन की मांग आज भी 28 सालो में यथावत है, लाल हरा झंडा लेकर नियोगी के सिपाही अनुशासन का पालन करते रहें हैं। छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा, समन्वय समिति 1 जुलाई शहीद दिवस को संघर्ष दिवस के रूप में मनाया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से लखन साहू,तुलसी,बंशी साहू,पुनाराम, भीमराव बांगड़े,सुकलाल साहू,कामेश्वरी,दशमत,ए जी कुरैसी,कलादास डेहरीया,कल्याण पटेल सहित  अन्य मजदूर नेता और श्रमिक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button