क्या है Social Media पर फराह खान और इस बंदर के बच्चे की दर्दनाक कहानी-painful story of Farah Khan and monkey child on social media dlnh | agra – News in Hindi


मां की मौत के बाद अपने हम उम्र दोस्त के साथ खेलता बंदर का बच्चा.
डॉक्टरों (Doctor) की देखरेख में बंदर (Monkey) के बच्चे का इलाज (Tretment) भी चल रहा है. लेकिन फराह आज भी उस बच्चे के बारे में सोच-सोच कर उदास हो जाती हैं.
उस सीन को देखकर हर किसी के मुंह से निकल रही थी आह
बंदर के एक बच्चे और फराह की यह कहानी यूपी के आगरा की है. फराह किसी काम से बाज़ार जा रही थी. तभी बिजली के एक खंभे से एक बंदर नीचे आकर गिरा. उसके पेट से एक छोटा बच्चा भी चिपका हुआ था. सड़क पर जमा भीड़ को देखकर बंदर का बच्चा बार-बार ज़मीन पर बेसुध पड़ी अपनी मां के पेट से चिपकने की कोशिश कर रहा था. फराह ने दौड़कर दम तोड़ रहे उस बंदर को फर्स्ट एड देने की कोशिश की. लेकिन तब तक वो दम तोड़ चुका था.
ये भी पढ़ें:- बिजनेसमैन ने बदमाशों को दी कत्ल की सुपारी, और कत्ल वाले दिन भेज दी अपनी ही तस्वीर, जानें क्योंDelhi Metro में निकल रहे सांपों का क्या है रहस्य? अब मुंडका डिपो में निकले 15 से ज़्यादा सांप
गोद में बंदर का बच्चा लेकर सड़क किनारे खड़ी हो गई फराह
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक बंदर का बच्चा इधर-उधर भागने के चक्कर में परेशान हो रहा था. ज़मीन पर गिरने के चलते शायद उसे भी चोट लगी थी. तभी फराह ने उसे गोद में उठा लिया. वाइल्ड लाइफ एसओएस एनजीओ को हेल्पलाइन पर फोन कर दिया. एसओएस की टीम बच्चे को सेंटर पर ले आई और उसका इलाज किया. इलाज के बाद वो अब ठीक है. सेंटर पर उसे हम उम्र का एक दूसरा बंदर मिल गया है.
बंदर के बच्चे के लिए यह बोलीं फराह
बंदर के बच्चे को उठाकर सीने से चिपकाना और उसे दुलार करना. इलाज के लिए एसओएस को फोन करने वाली फराह का कहना है, “मां को मरते देखना दिल दहला देने वाला नज़ारा था, जबकि डरा और सहमा बच्चा आराम की तलाश में अपनी मां से लिपट कर बैठा हुआ था. वह भय और भ्रम में था, इसलिए मैंने उसे उस दर्दनाक जगह से दूर किया और मदद के लिए वाइल्ड लाइफ एसओएस को बुलाया.” लेकिन मैं आज भी मां-बच्चे के उस सीन को भूल नहीं पा रही हूं.
First published: June 23, 2020, 4:27 PM IST