नक्सलियों ने की मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या

कांकेर:-छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के डुवाल गांव में सोमवार रात हथियारबंद नक्सलियों ने रायसिंह को उसके घर से अपहरण कर अपने साथ ले गए और लाठी डंडे से उसकी जमकर पिटाई की फिर नक्सलियों ने रायसिंह का गला रेतकर हत्या कर दी। नक्सलियों ने मृतक को पुलिस का मुखबिर बताया है जबकि पुलिस का कहना है कि आदिवासी ग्रामीण का पुलिस के साथ कोई संबंध नहीं था। डुवाल गांव में पिछले साल भी नक्सलियों ने एक ग्रामीण पर मुखबिरी करने का आरोप लगा कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार रात 12 वर्दीधारी नक्सली डुवाल पहुंचे थे और रायसिंह को उसके घर से अपने साथ ले गए। नक्सलियों ने ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी और जंगलों में फरार हो गए हैं। ग्रामीणों की सूचना पर आमाबेड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।