चीन के साथ पाकिस्तान को भी अटैक करें मोदी — शमीम बानो
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200622-WA0127.jpg)
चीन के साथ पाकिस्तान को भी अटैक करें मोदी — शमीम बानो
जम्मू कश्मीर 22 जून / भारतीय जनता पार्टी कुपवाड़ा जिला की वरिष्ठ उपाध्यक्ष शमीम बानो उर्फ शन्नो ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि हमारे देश के 22 सैनिकों की जो शहादत हुई है उसको कभी भुलाया नहीं जा सकता परंतु दूसरी ओर लगातार पाकिस्तान कश्मीर में आतंकवादी भेज रहा है और बॉर्डर एरिया में लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा हैलगातार पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को अब नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए चीन के साथ साथ पाकिस्तान को भी सबक सिखाने का समय आ गया है और पीओके को पाकिस्तान के कब्जे से आजाद कराने का यही मौका हैपूरा देश वे जम्मू-कश्मीर की आवाम देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं चाइना के साथ-साथ अब पाकिस्तान को भी मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है
भाजपा जिला उपाध्यक्ष शमीम बानो उर्फ सन्नो ने कहा कि बॉर्डर एरिया में पाकिस्तान द्वारा बेवजह जो गोलाबारी लगातार की जा रही है उसमें बेगुनाह जम्मू कश्मीर के नागरिक वह मवेशी मारे जा रहे हैं जिसका जितने भी कड़े शब्दों में निंदा की जाए कम है इस रोज रोज की लड़ाई से जम्मू कश्मीर की जनता तंग आ चुकी है पाकिस्तान वह चाइना से अब आर-पार की लड़ाई हो जानी चाहिए