सुकमा के प्रवास पर बस्तर सांसद दीपक बैज और उद्योग मंत्री कवासी लखमा गुज़र रहे थे कि उन्होंने देखा

सुकमा -राजा ध्रुव -सुकमा के प्रवास पर बस्तर सांसद दीपक बैज और उद्योग मंत्री कवासी लखमा गुज़र रहे थे कि उन्होंने देखा कि वनांचल की एक आदिवासी महिला द्वारा जीविकोपार्जन हेतु धनार्जन की आस से रास्ते में झीरम घाटी के रास्ते पर पसरा सज़ाए बैठी हुई है। बस्तर में प्रतिवर्ष पहली बारिश के बाद जंगली जमीन के नीचे से निकलने वाला प्रसिद्ध खाद्य बोड़ा और फुटू (मशरूम) लेकर वह महिला किसी ग्राहक का इंतजार कर रही थी। इसे क्या मालूम था कि आज उसके ग्राहक के रूप में बस्तर के सांसद दीपक बैज और मंत्री कवासी लखमा स्वयं पहुंच जाएंगे।
मंत्री व सांसद ने गाड़ी रोककर उस आदिवासी महिला से बोड़ा और फुटू ख़रीदी। बतादें कि बस्तर सांसद दीपक बैज और मंत्री कवासी ने यह पहली बार नही किया है, बल्कि यह उनके आदत में शामिल है। जब भी वे कहीं आते जाते हैं तब राह चलते ऐसे ज़रूरत मंद लोगों को सहयोग करने की मंशा से वे उनके पसरा में ख़रीदी करते नज़र आये हैं।