प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि

कांकेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी के केंद्र में दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने पर सरकार की उपलब्धि जनता तक पहुंचाने के लिये भाजपा द्वारा पूरे देश मे डिजिटल मीडिया के माध्यम से जनसंवाद रैली का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज कांकेर जिले की जनसंवाद रैली को भाजपा अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने किया । जिले से इस डिजिटल रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू, पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, रैली के सह प्रभारी टिकेश्वर जैन मंचस्थ रहे ।
डिजिटल जनसंवाद के माध्यम से कांकेर जिले के भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता को संबोधित करते हुए रामविचार नेताम ने सर्वप्रथम कांकेर जिले की तारीफ करते हुए कहा कि कांकेर की धरती सांस्कृतिक रूप से समृध्द व परिपूर्ण है व वहां की धरती ने शहीद गेंद सिंह जैसे स्वतंत्रता सेनानी पैदा किया है । पर्यटन की दृष्टि से कांकेर जिला नया केंद्र बन सकता है ।
श्री नेताम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने अपने प्रथम कार्यकाल मे घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को पूरा किया । गरीब कल्याणकारी व जन हितैषी अनेक योजनाएं प्रारम्भ की और उसका क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया ।
श्री नेताम ने आगे कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के फैलाव को रोकने के लिये प्रधानमंत्री मोदी ने साहसिक निर्णय लिया जिससे देश मे यह हमारी व्यापक तौर पर फैलने से रुक गई । सरकार के समय पर लिये गए निर्णय और प्रबंधन के कारण ही ज्यादा से ज्यादा देशवासियों को कोविड संकट से बचाया जा सका । उन्होने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने कोविड से न केवल देशवासियों, विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को बचाया अपितु कुछ देशों के विदेशी नागरिकों को भी बचाने का काम किया ।
श्री नेताम ने कहा कि कोरोना संकट मे केंद्र की भाजपा प्रवासी मजदूरों के लिये श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाकर 52 लाख से अधिक मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाया । प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रु का राहत पैकेज दिया गया । किसानों के खाते में तीन बार 2000 रु की राशि दी गई । मजदूरों के खाते में 1000 रु दिए गए । जन धन खातों के माध्यम से महिलाओं के खाते में 500 रु तीन माह तक दिए गए । प्रवासियों, किसानों, छोटे कारोबारियों, रेहड़ी, पटरी वालो के लिये अल्पकालिक और दीर्धकालिक ऋण स्वीकृत किये गए ।
श्री नेताम ने आगे कहा कि कृषि, मत्स्य पालन, खाद्य प्रसंस्करण, क्षमता निर्माण, प्रशासनिक सुधारो के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महत्वपूर्ण कदम उठाए । लोकल के लिये वोकल का नारा देते हुए भारत को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प व शपथ जनता से लिया । एमएसएमई को भारी राहत दिया ।
श्री नेताम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल की चर्चा करते हुए बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र के अधिकांश वादों को मात्र एक वर्ष में ही पूरा कर दिया है । कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया, नागरिकता संशोधन अधिनियम, राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया, मुस्लिम बहनों को 3 तलाक से आजादी, सिखों के तीर्थ स्थल करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित किया, ऐतिहासिक बोडो समझौता, आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीबो को 5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा दिया । रोजगार को बढ़ावा देने हेतु मनरेगा की राशि को बढ़ाकर 1 लाख करोड़ किया गया । बाल यौन शोषण के खिलाफ, सड़क दुर्घटना को रोकने हेतु कानून पास किया ।
श्री नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार केंद्र में हर क्षेत्र में मजबूती से कार्य कर रही है । पीएम केयर फण्ड से देश के अस्पतालों के लिये वेंटिलेटर, दवाई, मेडिकल उपकरण खरीद कर फण्ड पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया । आज सरकार को सीमाओं के साथ साथ देश के भीतर बैठे देशविरोधीयो से भी लड़ना पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि आज सेना इतनी मजबूत है कि चीन को भी करारा जवाब दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस आई है माफिया व गुंडे तत्वों के हौसले बुलंद है । प्रदेश के रेत माफिया रेत का अवैध उत्खनन का विरोध करने वाले जिला पंचायत सदस्य के साथ साथ महिलाओं को भी बांध कर पीट रहे है । क्वाइरेन्टीन सेंटरों में लोग मर रहे है और प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार अपना गुणगान करने में लगी है । श्री नेताम ने केंद्र सरकार की उपलब्धि व प्रदेश सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने की शपथ भाजपा कार्यकर्ताओं को दिलाई ।
अंत मे श्री नेताम ने डिजिटल रैली में उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले के माध्यम से संकल्प दिलाया कि आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति, संविधान द्वारा निर्देशित नागरिक कर्तव्यों का पालन, राष्ट्रीय एकता की भावना, स्वदेशी उत्पादों का प्रचार व प्रोत्साहित करूंगा । कोविड की महामारी से लड़ने के लिये सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य एवम स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया ।
भाजपा प्रदेश कार्यलय से कार्यक्रम का संचालन सच्चिदानंद उपासने ने किया जबकि जिला भाजपा कार्यलय से स्वागत उद्बोधन युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री टेकेश्वर जैन ने जबकि आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग आई टी सेल के निपेन्द्र पटेल, देवेंद्र साहू व देवेंद्र भाऊ ने किया ।
इस डिजिटल रैली में भाजपा कार्यलय मे महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत , जिला मंत्री सालिक राम साहू, दिलीप जायसवाल ,राजीव लोचन सिंह , मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी, जनपद अध्यक्ष रामचरण कोर्राम, अशोक वलेचा, विजय साहू,जयप्रकाश गेडाम, ईश्वर जैन,ललित गाँधी, जयंत अटभैया, बीरेंद्र श्रीवास्तव, नीलू तिवारी, गिरधर यादव सहित अन्य उपस्थित रहे व जिले के अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इसे सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव देखा ।
निपेन्द्र पटेल
जिला मीडिया प्रभारी
भाजपा कांकेर