अंतागढ़ विकासखण्ड में नवगठित उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित

अंतागढ़ विकासखण्ड में नवगठित
उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
कांकेर – विकासखण्ड अंतागढ़ अंतर्गत नवगठित ग्राम पंचायत लामकन्हार, कोतकुड़, मातला’’अ’’ चंगोड़ी, फुलपाड़, गवाड़ी तथा नगर पंचायत क्षेत्र अंतागढ़ में एक अतिरिक्त शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए पात्र एजेंसियां जैसे-आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, वन सुरक्षा समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह जिनका पंजीयन आवेदन करने के तीन माह पूर्व का हो एवं कार्य क्षेत्र प्रस्तावित क्षेत्र में हो तथा अन्य सहकारी समितियां जिनका पंजीयन सहकारिता अधिनियम से हुआ हो इत्यादि जो उचित मूल्य की दुकान संचालित करने के इच्छुक हों, वे निर्धारित प्रारूप में 30 जून तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय अंतागढ़ में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अनुविभागीय अधिकारी अंतागढ़ के खाद्य शाखा से संपर्क किया जा सकता है।