Uncategorized

जिला पंचायत के मनरेगा शाखा के समन्यवक प्रमील लठारे के ऊपर करोड़ो के घोटाला का आरोप

संवाददाता: प्रयास कैवर्त

जिला पंचायत के मनरेगा शाखा के समन्यवक प्रमील लठारे के ऊपर करोड़ो के घोटाला का आरोप

 

*बिलासपुर जिला पंचायत के मनरेगा शाखा के समन्वयक प्रमील लठारे के ऊपर केचुवा अंजोला वर्मी टैंक में बिना कार्य किये गौरला पेंड्रा मरवाही कोटा में करोङो रु का घोटाला का आरोप लगा है जिसकी लिखित शिकायत मरवाही विकासखण्ड के ग्राम घुसरिया निवासी राजेश जायसवाल जी द्वारा किया गया है*
*राजेश जायसवाल जी का कहना है इतना बड़ा घोटाला जिसका शिकायत मैं किया हूं लेकिन कोई सुनवाई ही नही हो रही है ना किसी प्रकार कोई जांच जबकि कही पे किसी प्रकार का निर्माण ही नही हुआ है और पैसा निकल लिया गया है


*मेरा सरकार और उच्च अधिकारियों से निवेदन है इसकी जांच करके अगर अनिमियता हुआ है तो कार्यवाई करें गरीबों का पैसा इतने बड़े पैमाने में गबन होना मानवता का खत्म होना है*
*एक तरफ जहां कोरोना बीमारी से लोग जूझ रहे है बेरोजगारी गरीबी से परेशान है वही दूसरे तरफ ऐसे लोग भी है जो गरीबों का पैसा ऐसे खा रहे जैसे शरीर से एक एक बूंद खून निकलना हो*
*प्रमील लठारे के ऊपर बहुत गंभीर आरोप है सरकार को तत्काल एक्शन लेना चाहिये ताकि दुबारा ऐसा ना हो*

Related Articles

Back to top button