बोर्ड की परीक्षाएं शुरु, एनएसयूआई ने ध्वनि विस्तारक यंत्र पर रोक लगाने सीएम को सौंपा ज्ञापन
दुर्ग। सीएम भूपेश बघेल राजपूत समाज के महासम्मेलन में शिरकत करने दुर्ग पहुँचे। इसी बीच एनएसयूआई के सदस्यों ने ष्टरू स्ढ्ढक्र से मिलकर के ध्वनि विस्तारक यंत्रो पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन सौपे। सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि मार्च माह में शासकीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल की बोर्ड परीक्षा शुरु हो गई है। जो पूरे मार्च माह तक चलेगी। इसके बाद मार्च से पूरे अप्रैल से मई माह तक क्च्र,क्च.ष्टशद्व,क्चह्यष् जैसे क्कत्र कोर्स के मुख्य वार्षिक परीक्षा भी होने है। देर रात तक लाउडस्पीकर के बजने से लगातार शोरगुल होता रहता है। जिससे परीक्षार्थीयो को अध्ययन करने में बाधा उत्पन्न होती है। लाउडस्पीकर जैसे-ष्ठत्र इत्यादि यंत्रों का उपयोग एक निश्चित निर्धारित समय सीमा के लिए ही अनुमति प्रदान किया जावे ताकि विद्यार्थियों को अपने अध्ययन करने में किसी भी तरह के व्यवधान ना आवे। यह ज्ञापन एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू साहू के नेतृत्व में सौंपा गया।