छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शंकराचार्य महाविद्यालय ने मनाया अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस ई-माध्यम से योग से जुडे एक हजार लोग

BHILAI:-श्री शंकराचार्य महाविद्यालय में 21 जून को 6 वां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के द्वारा विगत 12 वर्षों के निरंतर प्रयास को कायम रखते हुए इस बार अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस को पूर्णत: ऑन लाइन माध्यम जैसे गूगल मीट, यूट्यूब एवं फेसबुक से संपन्न करवाया गया। अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस का प्रारंभ प्रात: 6.30 बजे से योग गीत के साथ प्रारंभ हुआ। श्री निखिल (पतंजलि युवा भारत) के द्वारा योग पर आधारित गीत प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय की निदेशक/प्राचार्या डॉ. रक्षा सिंह ने परिचय सत्र के दौरान कहा गया कि स्वस्थ तन एवं मन के विकास के लिए ई-योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महाविद्यालय में विगत 15 दिनों से किया जा रहा था। महाविद्यालय हमेशा चैलेजिंग को स्वीकार करता है इसी तारतम्य में आज योग दिवस का आयोजन किया जा रहा हैं। इस ऑनलाइन योगा एवं मेडिटेशन में अन्य राज्यों के अलावा अंतराष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया से भी लोग जुडे है।

श्री शैलेन्द्र विशी राज्य-प्रभारी छ.ग. योग एसोसिएशन इस अवसर पर अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के वृहद आयोजन हेतु महाविद्यालय को शुभकामनाएॅ एवं बधाई दी है। डॉ. अरूणा पलटा (कुलपति, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग) ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय इतना अच्छा आयोजन कर रहा है इसके लिए बधाई एवं शुभकामनाए।

योग एवं ध्यान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पतंजलि युवा भारत छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढ़ योग एसोसिएशन के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें सुश्री पुर्वी वर्मा एवं तामेश्वर गायकवाड़ (राज्य कार्यकारणी सदस्य व योग टैऊनर छ.ग.योग एसोसिएशन) द्वारा नित्य योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है एवं प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी प्राची बहन के द्वारा राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया जा रहा था। आज के योगाभ्यास के दौरान पंजा योग, कंधो का आसन, गर्दन का अम्यास, ताडासन, वृक्ष आसन, अद्र्ध चक्र आसन, त्रिकोण आसन, भद्रा आसन,, मकर अभ्यास, भुजंग आसन, सूर्य नमस्कार, शव आसन, प्राणयाम, कपाल भारती, अनुलोम विलोम, भस्तिका प्राणायाम, भ्रमरी प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया।

श्री आई. पी. मिश्रा चेयरमेन, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई ने महाविद्यालय परिवार को इस अभूतपूर्व आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। श्रीमती जया मिश्रा (अध्यक्ष, श्री गंगाजली शिक्षण समिति, भिलाई) ने अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुझे गर्व है कि महाविद्यालय द्वारा इतना बडा आयोजन किया गया है। आज के कठिन दौर में और ऑनलाइन प्लेटफार्म से ये आयोजन अपने आप मे पूर्ण रूप से सफल है। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा योग प्रशिक्षकों को शॉल भेंटकर सम्मनित किया गया।

Related Articles

Back to top button