छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
युवा कर्मा महोत्सव में युवा कल्याण पर दिया गया जोर

दुर्ग। राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति ने रविवार को मानस भवन में युवा कर्मा महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव में राष्ट्रीय व प्रादेशिक युवा नेताओं ने युवा कल्याण पर जोर दिया। इसके पहले महासमिति द्वारा शहर में बाईक रैली निकाली गई। यह रैली राष्ट्रीय साहू युवा विकास महासमिति के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश साहू के नेतृत्व में निकाली गई। रैली में पार्षद दीपक साहू, हेमंत साहू, प्रवीण साहू के अलावा बड़ी संख्या में साहू समाज के युवा शामिल हुए।