नाबालिग युवती ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
नाबालिग युवती ने बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी, कारण अज्ञात
अजय शर्मा । जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा के परसाही गांव में नाबालिग युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस आत्मघाती कदम उठाने के पीछे के क्या कारण है, इसका पता नहीं चल पाया है.
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती का नाम दुर्गा मरकाम (17 वर्ष) है. उसने देर रात अपने घर के पास स्थित बबूल के पेड़ पर अपने दुपट्टे से लटककर आत्महत्या की है. परिजनों का कहना है कि रात 10 बजे तक टीवी देखने के बाद सो गई थी. सुबह परिजनों ने युवती को घर पर नहीं पाया. उसके बाद खोजबीन शुरू की गई, तब युवती को घर से 200 मीटर दूर पेड़ पर लटकते देखा गया.
घटना की सूचना अकलतरा पुलिस को सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.