छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

साढ़े सोलह करोड़ की लागत से नाला निर्माण कार्य का भूमिपूजन संपन्न हुआ

दुर्ग! शंकर नगर दुर्गा चौक पुलिया से लेकर उरला टेल तक आठ किलोमीटर शंकर नाला का निर्माण अब निरंतर जारी रहेगा। नाला का निर्माण उरला टेल से प्रारंभ होगा। शासन ने नाला निर्माण के लिए एकमुश्त राशि नगर निगम दुर्ग को प्रदान किया है। राशि के लिए अब नाला का निर्माण नहीं रुकेगा। नगर पालिक निगम दुर्ग की बहुप्रतीक्षित शंकर नाला सुदृढ़ीकरण कार्य का रविवार को राज्य सभा सांसद एवं सुश्री डॉ0 सरोज पाण्डेय द्वारा दुर्गा चौक पुलिया शंकर नगर में किया गया। महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर की अथक निरंतर प्रयास और विधायक अरुण वोरा की सक्रियता से शंकर नाला निर्माण कार्य पुन: प्रारंभ होने जा रहा है। इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुश्री पाण्डेय ने शहर के इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए महापौर श्रीमती चंद्राकर, अरुण वोरा, तथा शंकर नगर के निवासियों और वार्ड के पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, श्रीमती रीता बजाज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा शंकर नाला की त्रासदी को मैनें देखा है बरसात लगते ही शंकर नाला में बाढ़ का पानी निवासियों के घरों में घुसने की समस्या रहती थी। परन्तु अब छत्तीसगढ़ शासन अब एक मुश्त साढ़े सोलह करोड़ की राशि प्रदान की है। शंकर नाला का निर्माण कार्य उरला टेल से प्रारंभ होकर दुर्गा चैक पुलिया शंकर नगर में समाप्त होगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक अरुण वोरा तथा विशेष अतिथि के रुप में सभापति राजकुमार नारायणी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्रीमी उषा टावरी, जिला महामंत्री डोमार सिंह वर्मा, लोक कर्म प्रभारी दिनेश देवांगन, स्वास्थ्य प्रभारी चंद्रशेखर चंद्राकर, राजस्व प्रभारी शिवेन्द्र परिहार, गरीबी उपशमन प्रभारी रीता बजाज, जलकार्य प्रभारी देवनारायण चंद्राकर, संस्कृति प्रभारी सोहन जैन, पर्यावरण प्रभारी विजय जलकारे, एवं महापौर परिषद के अन्य प्रभारीगण, भाजपा के पदाधिकारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष रत्नेश चंद्राकर, आयुक्त सुनील अग्रहरि, तथा अन्य पार्षदगण, निगम के अधिकारीगण और अधिक संख्या में निवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button