Uncategorized

रायपुर पुलिस एक्शन मूड पर नामी गुण्डा बदमाश अज्जू सिंधी के विरूद्ध की गई एन.एस.ए. की कार्यवाही

रायपुर पुलिस एक्शन मूड पर नामी गुण्डा बदमाश अज्जू सिंधी के विरूद्ध की गई एन.एस.ए. की कार्यवाही

रिपोर्ट कान्हा तिवारी
 अज्जू सिंधी थाना तेलीबांधा का है गुण्डा बदमाश।
 अज्जू सिंधी के विरूद्ध रायपुर जिले के अलग – अलग थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, अपहरण, मारपीट, आम्र्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के 30 से अधिक मामले है दर्ज।
 अज्जू सिंधी पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के लगभग 13 मामले है दर्ज।
 अज्जू सिंधी के विरूद्ध महासमुंद, दुर्ग, बिलासपुर सहित अन्य जिलों में भी है कई मामले दर्ज।
 पूर्व में अज्जू सिंधी के विरूद्ध की जा चुकी है जिला बदर की भी कार्यवाही।
 रायपुर के किसी गुण्डा बदमाश के विरूद्ध पहली बार किया गया है एन.एस.ए. (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत् कार्यवाही।
 उक्त के अलावा रायपुर के अलग – अलग थानों में 42 माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध की गई है प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही।
 रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार रहेगा जारी।
विवरण – रायपुर पुलिस एक्शन मूड में माननीय मुख्यमंत्री मंत्री महोदय द्वारा माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है। जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आरिफ एच शेख द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी तारतम्य में थाना तेलीबांधा का गुण्डा बदमाश अज्जू सिंधी उर्फ अजय मोटवाी पिता किशनचंद मोटवानी उम्र 32 साल निवासी रविवग्राम तेलीबांधा रायपुर जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में लगभग 30 से अधिक अपराध एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के 13 मामले दर्ज है के विरूद्ध एन.एस.ए. (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत् कार्यवाही की गई है, जिसमें श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय द्वारा अज्जू सिंधी उर्फ अजय मोटवानी को 03 माह तक जेल निरूद्ध रखने के आदेश पारित किये गये है को पकड़ा गया तथा साथ ही रायपुर के अलग – अलग थानों में 42 माफियाओं, निगरानी बदमाश एवं गुण्डा बदमाशों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button