गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि
गलवान घाटी के शहीदों को श्रद्धांजलि ।
पूर्व सैनिक संगठन कवर्धा के पूर्व सैनिको ने भारत माता चौक कवर्धा पर गलवान घाटी में शहीद हुये 20 भारतीय जवानों को अपना श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना किया तथा चीन के द्वारा किये गये कायराना हरकत की कड़ी भर्तसना किया पूर्व सैनिकों ने चायना की किसी भी उत्पादन नही खरीदने की अपील भी किया स्वदेशी वस्तु का उपयोग कर हम अपने राष्ट्र को आर्थिक रूप से मजबूत करे तथा भारत चीन की इस लड़ाई में चीनी उत्पादन की बहिष्कार करके हम अपने योगदान दे सकतें हैं जिससे चीन आर्थिक मोर्चा से कमजोर होकर हमारे मातृभूमी की तरफ नजर उठा कर भी नही देखेगा। श्रद्धांजलि के समय सोशल दूरी के पालन करते हुए प्रमुख रूप से पूर्व सैनिक खिमन लाल सोनी,सूबेदार धर्मगूरू घनश्याम प्रसाद साहू,इनायतउल्ला खान,वारंट ऑफिसर परमानंद कौशिक,समीम खान,सईद खान,ए के शर्मा,लिलक साहू,जितेन्द्र कुमार राजपूत,धनेशवर सिंह राजपूत,चंद्रशेखर राजपूत,कृष्णकान्त ठाकुर,राकेश चंदेल,दिनेश साहू,धर्मेंद्र चंद्रवंशी,दिनेश चंद्रवंशी,होली राम मेरवी,छोटे लाल वाक़रे उपस्थित थे। पूर्व सैनिकों ने एक मत से यह भी कहा कि अगर आज भी हमारे देश को हमारे जरुरत पड़ती है तो हम पून:राष्ट्र की सेवा लाईन ऑफ कंट्रोल में जाने के लिए तैयार है । भारत माता की जय,वंदे मातरम् की उद्घोषणा के साथ श्रद्धांजलि कार्यकम का समापन हुआ ।