देश दुनिया

मुंबई की मरीन ड्राइव पर उठ रही डरावनी लहरें, समंदर किनारे जाने पर लगी रोक – High tides hit Marine Drive in Mumbai. Police have asked people not to go near the seashore | nation – News in Hindi

मुंबई की मरीन ड्राइव पर उठ रही डरावनी लहरें, समंदर किनारे जाने पर लगी रोक

मुंबई के मरीन ड्राइव पर उठ रहीं तेज लहरें.

मुंबई (Mumbai) के मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर समुद्र की लहरें इतनी तेज थी कि लोगों को वहां से हटाना पड़ा. लोगों को समंदर के किनारे जाने से रोक दिया गया है.

मुंबई. देश में मानसून (Monsoon) के दस्तक देने के साथ ही कई शहरों के लिए आने वाले कुछ दिनों में परेशानी भी खड़ी होने वाली है. मुंबई में भी बारिश (Rain) के दौरान काफी दिक्कत बढ़ जाती है. शनिवार को मुंबई (Mumbai) के मौसम में बदलाव के साथ मरीन ड्राइव पर डरावना नजारा देखने को मिला. मरीन ड्राइव (Marine Drive) पर समुद्र की लहरें इतनी तेज थी कि लोगों को वहां से हटाना पड़ा. लोगों को समंदर के किनारे जाने से रोक दिया गया है.

भारत के ज्यादातर राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून आने के साथ ही देश के सभी हिस्सों में बारिश शुरू हो चुकी है. भारतीय मौसम विभाग के ​मुताबिक धीमी रफ्तार के बावजूद मानसून देश के ज्यादातर हिस्सों में समय से पहले पहुंच चुका है. महाराष्ट्र में भी मानसून पिछले दो दिन से काफी स​क्रिय है. लगातार बारिश होने के कारण मौसम सुहावना हो चुका है. मानूसन की बारिश ने लोगों को एक ओर जहां गर्मी से राहत दी है वहीं मरीन ड्राइव पर मौसम का लुत्फ उठाने वालों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.

मौसम के बदलाव और तेज हवा का असर अब मरीन ड्राइव पर देखा जा रहा है. समंदर की लहरें हवा के तेज बहाव के कारण काफी ऊंची-ऊंची उठ रही हैं. मरीन ड्राइव का ये नजारा काफी डराने वाला भी है. ऊंची-ऊंची लहरों को देखते हुए प्रशासन ने मरीन ड्राइव पर समंदर के किनारे जाने पर रोक लगा दी है.



First published: June 20, 2020, 2:49 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button