श्री बालाजी नवयुवक मंडल बेवरती द्वारा बेवरती बाजार मे निःशुल्क मास्क वितरण
श्री बालाजी नवयुवक मंडल बेवरती द्वारा बेवरती बाजार मे निःशुल्क मास्क वितरण
कांकेर- ग्राम बेवरती (कांकेर) के साप्ताहिक बाजार दिन शुक्रवार को नेहरू युवा केन्द्र कांकेर के मार्गदर्शन मे श्री बालाजी नवयुवक मंडल द्वारा सभी सब्जी,समान विक्रेताओ को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया और सभी को मास्क उपयोग करने की अपील भी किया गया,
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रति
लोगो को जागरूक किया गया साथ ही सब्जी विक्रेताओ से निवेदन किया गया कि अन्य मे आप लोग अन्य लोगो को भी जागरूक करे कोरोना वायरस के प्रति । नवयुवक मंडल के इस प्रयत्न को गांव के प्रमुख सब्जी क्रेता-विक्रेताओ ने खुब सराहा । इस कार्य मे नेहरू युवा केन्द्र कांकेर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक कामदेव यादव उपस्थित रहे साथ हि युवा मंडल के सदस्य राहुल यादव, रमेश साहू, सोहेल विश्वकर्मा, धमेन्द्र साहू, नरेन्द्र साहू, निखिल, देवेन्द्र यादव, नागेश यादव, चमन यादव, इन्द्रजीत निषाद, अनिल नेताम व अन्य सदस्यो का भरपूर योगदान रहा ।