Uncategorized

डॉक्टर भँवर सिंह पोर्ते संस्थान की अध्यक्षा अर्चना शंकर कंवर के द्वारा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02वर्ष पूर्ण होने पर गांव गांव कर रही जनहित कार्य

संवाददाता :प्रयास कैवर्त/चंद्रसेन पटास्कर
डॉक्टर भँवर सिंह पोर्ते संस्थान की अध्यक्षा अर्चना शंकर कंवर के द्वारा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 02वर्ष पूर्ण होने पर गांव गांव कर रही जनहित कार्य,

डॉ भँवर सिंह पोर्ते संस्थान की अध्यक्षा श्रीमति अर्चना पोर्ते के द्वारा मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के प्रथम वर्ष के पूर्ण होने पर सरकार के जनहित कार्यो को गाँव गाँव के लोगो तक पहुचाया गया जिसमे मोदी सरकार की उपलब्धि जैसे:- *लॉक डाउन में मोदी जी के द्वारा प्रत्येक जनधन खाते मे 3 माह तक 500 रु की मदद राशि प्रदत्त करना 3 माह तक मुफ्त गैस सिलेंडर प्रदत्त करना।* साथ ही प्रत्येक परिवार को मुफ्त अनाज वितरण करने के साथ साथ केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक फैसले जैसे कश्मीर से धारा 370 का हटना एवं अयोध्या में राम मंदिर का बनना जैसे ऐतिहासिक निर्णय की जानकारी शामिल है।

 

*मास्क और सेनेटाइजर देकर कोरोना काल में लोगो का रख रही ख्याल* :- भाजपा नेत्री श्रीमति अर्चना पोर्ते द्वारा प्रत्येक ग्राम मे निःशुल्कें मास्क और सेनेटाइजर वितरण कर ग्रामीण जनों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जा रहा जिससे भारी संख्या में ग्रामीण जन लाभान्वित हो रहे है इसी बीच भाजपा नेत्री द्वारा कोरोना बीमारी से बचने के लिए भौतिक दुरी का पालन करने एवं मास्क पहन कर ही बाहर निकलने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

*ग्रामीण जनों ने जताया आभार*:- निःशुल्क मास्क और सेनेटाइजर पाकर ग्रामीण जनो ने बेहद खुशी जाहिर की एवं उन्होंने श्रीमति अर्चना पोर्ते का आभार जताते उनके पिता स्वर्गीय श्री भँवर सिंह पोर्ते के सेवा भाव को याद किया जिसमे पेण्ड्रा स्थित डॉ भँवर सिंह महाविद्यालय को ग्रामीण जनों ने मुख्य उपलब्धि बताया

Related Articles

Back to top button