देश दुनिया

पीएम मोदी बोले, बहादुर जवानों ने उन्हें सबक सिखा दिया, ऑल-पार्टी मीटिंग की 10 खास बातें | PM narendra modi all party meeting on china issue ladakh all facts | nation – News in Hindi

नई दिल्‍ली. लद्दाख (Ladakh) की गलवान घाटी (Galwan Valley) में चीन (China) से तनाव के मसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting on China Issue) की. इसमें 20 दलों ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये हिस्‍सा लिया. इसमें कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सरकार से कई सवाल भी पूछे. वहीं ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे समेत कई नेताओं ने चीनी मसले पर पीएम मोदी का समर्थन की बात कही. पीएम मोदी की अध्‍यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

‘हमारी सीमा में घुसपैठ नहीं हुई’
पीएम मोदी ने पूर्वी लद्दाख में चीन से जारी तनाव के संबंध में जानकारी दी कि हमारी सीमा में कोई भी नहीं घुसा है, न ही कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी किसी पोस्‍ट पर किसी ने कब्‍जा किया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं शहीदों के परिवारों को विश्‍वास दिलाता हूं कि पूरा देश उन्‍हें नमन करता है. पूरा देश उनके साथ है. लद्दाख में हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं. लेकिन जिन्‍होंने भारत माता की ओर आंख उठाकर देखा, उन्‍हें वे शहीद जवान सबक सिखाकर गए हैं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि इस समय हमारे पास ऐसी क्षमताएं हैं कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन के ऊपर नहीं देख सकता.

ये नेता हुए शामिलसर्वदलीय बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, बसपा प्रमुख मायावती, जेपी नड्डा (भाजपा), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), एमके स्टालिन (डीएमके), पलानीस्वामी और ओ पन्नीरसेल्वम (एआईएडीएमके), एन चंद्रबाबू नायडू (टीडीपी), जगन मोहन रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), नीतीश कुमार (जेडीयू), अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी), डी राजा (सीपीआई), सीताराम येचुरी (सीपीएम), के चंद्रशेखर राव (टीआरएस), सुखबीर बादल (अकाली दल), चिराग पासवान (लोक) जनशक्ति पार्टी) और हेमंत सोरेन (झारखंड मुक्ति मोर्चा) शामिल हुए. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल रहे.

सोनिया गांधी ने पूछे सवाल

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने चीन विवाद पर सरकार से सवाल किए. उन्‍होंने पूछा, ‘चीनी सेना ने कौन सी तारीख को घुसपैठ की? सरकार को कब चीन की इस हरकत के बारे में पता चला? क्‍या सरकार के पास सैटेलाइट इमेज नहीं उपलब्‍ध थी? क्‍या चीनी गतिविधियों को लेकर इंटेलीजेंस रिपोर्ट नहीं थी?’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘सर्वदलीय बैठक काफी देरी से बुलाई गई है. इसे पहले ही बुलाया जाना चाहिए था. हम अभी तक अंधेरे में हैं. कांग्रेस के पास वाजिब सवाल हैं.’ सोनिया गांधी ने कहा, ‘देश को आश्वासन की जरूरत है कि यथास्थिति बहाल हो. माउंटेन स्ट्राइक कोर की वर्तमान स्थिति क्या है? विपक्षी दलों को नियमित रूप से जानकारी दी जानी चाहिए.’

– एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘सैनिकों ने हथियार लिए हुए थे या नहीं, ये अंतरराष्‍ट्रीय समझौते से तय होता है और हमें ऐसे संवेदनशील मामलों का सम्‍मान करने की जरूरत है.

 #News18PublicSentimeter | What do you think of China after Beijing’s betrayal and murder of 20 Indian soldiers? Take this poll.

– सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख और सिक्किम के मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा, ‘हमें प्रधानमंत्री पर पूरा भरोसा है. इससे पहले भी जब देश की राष्‍ट्रीय सुरक्षा की बात आई तो पीएम मोदी ने ऐतिहासिक फैसले लिए हैं.’

– टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘सर्वदलीय बैठक देश के लिए अच्‍छा संदेश है. यह दर्शाता है कि हम जवानों साथ एकजुट हैं. टीएमसी पूरी एकजुटता के साथ सरकार के साथ है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘चीन लोकतंत्र नहीं है. वहां तानाशाही है. वे वहीं करते हैं जो वह एहसास करते हैं. दूसरी ओर हम एक साथ मिलकर काम करते हैं. भारत जीतेगा, चीन हारेगा. एकता के साथ बोलो, एकता से सोचो. एकता से काम करो.’

– जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि चीन के खिलाफ पूरे देश में आक्रोश है. हम सबमें कोई अंतर नहीं है. हम एक हैं. भारत चीन को सम्‍मान देना चाहता था लेकिन उसे 1962 में क्‍या किया. उन्‍होंने कहा कि भारतीय बाजार में चीनी उत्‍पादों की भरमार बड़ी समस्‍या है. चीनी उत्‍पाद अब देश में नहीं होने चाहिए. यह हमारा कर्तव्‍य है और हमें केंद्र सरकार को समर्थन देना होगा.

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम सब एक हैं. प्रधानमंत्री हम आपके साथ हैं. हम सशस्‍त्र बल और उनके परिवार के साथ हैं. उन्‍होंने कहा कि भारत शांति चाहता है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम कमजोर हैं. भारत मजबूत है, मजबूर नहीं. हमारी सरकार की क्षमता है कि आंखे निकालकर हाथ में दे देना.’

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के नेता जगनमोहन रेड्डी ने कहा, ‘पीएम मोदी धन्‍यवाद. दुनिया में भारत की साख बढ़ रही है. भारत दुनियाभर में रणनीतिक साझेदारी बढ़ा रहा है. प्रधानमंत्री आप हमारी ताकत हैं. चीन भारत को अस्थिर करना चाहता है.’ अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि इस स्थिति से निपटने पर अभी सवाल करने का ठीक समय नहीं है. भारत प्रधानमंत्री के साथ है. चीन को यह संदेश देना है कि हम प्रधानमंत्री के साथ हैं.



Source link

Related Articles

Back to top button