पॉडादाह में इस वर्ष नहीं निकलेगी रथयात्रा स्थान- पाड़ादाह खैरागढ़

पॉडादाह में इस वर्ष नहीं निकलेगी रथयात्रा स्थान- पाड़ादाह खैरागढ़
संजू महाजन के साथ देवेन्द्र गोरले की रिपोर्ट
डोंगरगढ़- राजनांदगांव जिले के रियासतकालीन प्राचीन प्रसिद्ध मंदिर भगवान श्री जगन्नाथ जी धाम पॉडादाह में इस वर्ष (अरजदूज) रथयात्रा मेला(स्थगित) की गई हैं।
मंदिर सेवा समिति व पुजारी से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष केवल 10 लोगों के
उपस्थिति में 23 जून को पुजारी के द्वारा मंदिर परिसर के अंदर ही हवन पूजा परिक्रमा कर भगवान श्री जगन्नाथ जी बलदाऊ जी सुभद्रा जी व सभी देवी देवता मंदिर में विराजमान होंगे।इस दौरान मंदिर में सभी उपस्थित लोगों को चेहरे में मास्क व गमछा लगाना अनिवार्य होगा साथ ही एक एक करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तों को प्रभु के दर्शन होंगे।
चेहरे पर मास्क लगाना होगा अनिवार्य- मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम निष्ठा पांडेय को आवेदन सौंपते हुए रथयात्रा पर्व को मनाने व मेला संबंधी अनुमति लेते हुए सभी पहलुओं पर चर्चा की। चर्चा में संक्रमण को देखते हुए और लगातार बढ़ रहे संक्रमितो के आंकड़ों के बाद पॉडादाह में रथयात्रा मेला का आयोजन रदद कर दिया गया है।मंदिर में उपस्थित दर्शन के लिए आए हुए सभी भक्त चेहरे में मास्क,गमछा व रुमाल का लगाना अनिवार्य किया गया है और पूजा के पहले मंदिर सेवा समिति द्वारा पूरे मंदिर परिसर को सेनिटाइजर किया जाएगा मंदिर सेवा समिति ने कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए रथयात्रा का पर्व इस बार पूरी सादगी से और लॉकडाउन के दौरान जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने की अपील की है।
किसी भी दशा में मंदिर परिसर व पॉडादाह के किसी भी जगह पर भीड़ इकट्ठा नहीं होंगे इसके लिए पूरा पूरा ध्यान दिया जाएगा।
इसके साथ ही रथयात्रा मेला में लगने वाले दुकानदारों से भी इस वर्ष दुकान नहीं लगाने के लिए मंदिर सेवा समिति व ग्रामवासियों ने अपील की हैं।