मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की चुप्पी और उनके सनातनी नेताओ की चुप्पी हम सनातनियो के लिए दुखद संदेश है जिसके कारण हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुँचा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की चुप्पी और उनके सनातनी नेताओ की चुप्पी हम सनातनियो के लिए दुखद संदेश है जिसके कारण हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुँचा है।
रिपोर्ट अजय शर्मा
राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ आप सभी हिन्दू सनातनी से निवेदन करता है कि विगत कई दिन से छत्तीसगढ़ की मुखिया के पिता नंदकुमार बघेल आये दिन हिन्दू धर्म एवं हमारे देवी देवता के बारे में अपशब्द टिप्पणी करते है और कई बार सामाजिक संगठन ने अपने अपने स्तर में अलग अलग जगह विरोध दर्ज किया पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई परंतु एक मुख्यमंत्री के पिता होने के नाते उनके ऊपर किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही नही हो रही। जिसके कारण नंदकुमार बघेल जी का और मनोबल बढ़ रहा है भगवान राम को दुष्ट कह दिए है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की चुप्पी और उनके सनातनी नेताओ की चुप्पी हम सनातनियो के लिए दुखद संदेश है जिसके कारण हिन्दु धर्म की आस्था को ठेस पहुँचा है। कोई कार्यवाही नही होने के कारण असामाजिक तत्वों का और मनोबल बढ़ेगा। और हमारे देवी देवताओं के बारे में अपमानित टिप्पणी करेंगे। अब हमें शांत नही बैठना है किसी न किसी माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल का विरोध दर्ज कराते रहेंगे।
कोरोना वायरस जैसी महामारी को देखते हुए हम सड़क में उतर कर विरोध प्रदर्शन नही कर सकते।
*अतः राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ ने यह निर्णय लिया कि सभी हिन्दू सनातनी मिलकर फेसबुक में 21 जून 2020 दीन रविवार दोपहर 12 बजे को लाइव आकर bhupeshbaghel करके लाइव में नीचे लिखे हुए वक्तव्य बोलकर अपना विरोध दर्ज कराए। जब सोशल मीडिया के माध्यम से पूरे देश मे विरोध होने लगेगा तो नंद कुमार के ऊपर कार्यवाही होना प्रारम्भ हो जाएगी।
हम हिन्दू सनातनी आप के दुश्मन नही आप ही के प्रदेश की जनता है आप भी एक हिन्दू सनातन धर्म से है आप के पिता जी के द्वारा आय दीन हिन्दू धर्म, हिन्दू देवी देवता और ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना क्या आप को उचित लगता है हम हिन्दू आप की जनता है तो आप का फर्ज बनता है कि हमे भी समानता का अधिकार दे और हमारी बातों में ध्यान दे।
माननीय मुख्यमंत्री जी आप के पिताजी के द्वारा देवी देवताओं को अपशब्द कहना और इस घटना में आप की चुप्पी साधना, हिन्दू, ब्राह्मण के बारे में अपशब्द टिप्पणी करना और आप के द्वारा उनके ख़िलाफ़ कोई भी स्टेटमेंट जारी नही करना ये कही न कही हिन्दू विरोधी शासन लगता है। आप के पिता नंदकुमार बघेल के ऊपर किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होना एफ़ आई आर दर्ज नही होना। कही न कही मुख्यमंत्री के पिता होने के नाते अपनी ताकत का प्रदर्शन करना है।
महोदय हम सनातनी आप से निवेदन करते है कि नंद कुमार बघेल के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि कोई कार्यवाही उनके ऊपर नही होती है तो हम इसी प्रकार कोई न कोई विरोध दर्ज कराते रहेंगे।
————–