विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई के द्वारा नेहरू नगर प्रखंड में, “भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में 43 चीनी सेना को मौत के घाट उतारने के बाद शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
देशका बल बजरंग दल
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भिलाई के द्वारा नेहरू नगर प्रखंड में, “भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में 43 चीनी सेना को मौत के घाट उतारने के बाद शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
*साथ ही चीनी सरकार एवं वहां की सेना की इस कायरता पूर्ण हरकत के विरोध में चीनी सरकार का पुतला दहन किया गया एवं चीनी सामग्री का निरंतर बहिष्कार करने का प्रण लिया, इस दौरान मुख्य रूप से नेहरू नगर वार्ड पार्षद महोदय जय प्रकाश यादव जी, जिला मंत्री गौरव शुक्ला जी, जिला सह मंत्री कमल साव, जिला सहसंयोजक दीपक यादव, सुपेला प्रखंड संयोजक सागर सोनी, कुलदीप महाराज ,गुरु दत्त पांडेय ,कमलेश जी, सुपेला प्रखंड सह संयोजक सचिन पाल, बैकुंठ धाम संयोजक रवि शर्मा, कैंप प्रखंड अखाड़ा प्रमुख दीपक प्रजापति, राहुल खत्री, सूरज निगम, पवन तिवारी, नवीन पटले ,मनोज, सूरज विश्वकर्मा ,रवि देवांगन इत्यादि अनेक बजरंगी कार्यकर्ता उपस्थित थे,*