सिकोलाभाठा में चीनी झडप में शहीदों को दी श्रद्धांजलि
DURG:-वार्ड 15 सिकोला भाठा ओवरब्रीज के पास एस.टी, एस.सी, एवं पिछड़ा वर्ग कांग्रेस प्रकोष्ठ के द्वारा शारीरिक दूरी का पालन कर लद्दाक के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 षहीद हुए है उन जवानों एवं सैनिकों को भावभीनी श्रद्धांजली अर्पण कर चाइना प्लास्टिक नीबू मिर्च का प्रतिकात्मक विरोध कर स्वदेषी अपनाओं एवं चीनी उल्पादक बहिश्कृत कर जोरदार विरोध प्रदर्षन किया गया।
इस अवसर पर राकेष ठाकुर अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति प्रकोश्ठ दुर्ग ने कहा कि आज देष में चाइना माल घर घर मे रसोई से लेकर पूजा घर में प्रवेष कर चुका है जिससे आर्थिक लाभ चाइना को मिलता है आज पूरा देष चाइना के विरूद्ध कोविड 19, धोखाधड़ी, चाल बाजी के कारण अक्रोषित है हम मोदी जी से मांग करते है कि जन भावना का सम्मान कर देष हित में चाइना माल को प्रतिबंधित करें राम जोषी अध्यक्ष अनुसूचित प्रकोश्ठ ने कहा कि नीबू मिर्च का उपयोग सभी करते है किन्तु प्लास्टिक चाइना नीबू मिर्च का उपयोग करना हम अपनी धर्म संस्कार में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष़्ा रूप् से उसे सहयोग कर हम अपने स्वदेषी चीज का अनदेखी कर रहे ह ैअब समय स्वदेषी का सम्मान एवं सहयोग कर चाइना को मुहतोड़ जवाब देने का है इस अवसर पर युवराज ठाकुर पूर्व पार्शद, बिजेष वर्शे अध्यक्ष संत रविदास समाज, देवीश्री साहू छायापार्शद, पायल नेताम छायापार्शद, विश्णुठाकुर महेष्वरी ठाकुर गोविद ठाकुर कुंती बर्वे बलराम बाघे, विभा ठाकुर, कौषल वार्ड ठाकुर उपस्थित थे।