छत्तीसगढ़

कलेक्टर का लिंगोदेव पथ पर 300 किमी का मैराथन, गौठान, क्वारेंटाइन सेन्टर्स, निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण

June 18, 2020/सबका संदेश

कोण्डागांव। विगत 17 जून को यह पहला मौका था जब कोण्डागांव में जिला कलेक्टर के रूप मे पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा लिंगोदेव पथ एवं उस पर निवास करने वाले जिले के ग्रामीणो से रूबरू होने उनके गांवो मे पंहुचे। इस दौरे के शुरूवात मे वह बोरगांव मे स्थित गौठान एंव साथ बने तालाब को देखने पंहुचे इस दौरान उन्होने गौठान मे केटेलप्रोटेक्षन टैंक की गहराई एवं चैड़ाई के विस्तार एवं निकट वाटर शेड मेनेजमेंट के अतंर्गत बने तालाब मे जल भराव की व्यवस्था सुनिष्चित करने को कहा। तत्पष्चात मर्दापाल के गोलावण्ड मे स्थित एकलव्य आर्दष विद्यालय मे बनाये गये क्वारेंटाइन सेन्टर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

अव्यवस्थाओं के चलते गोलावण्ड क्वारेंटाईन सेन्टर प्रभारी को दिया गया कारण बताओ नोटिस

गोलावण्ड स्थित क्वारेंटाइन सेन्टर पंहुचने के पश्चात कलेक्टर ने जहां संेन्टर मे चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया वहीं क्वारेंटाइन सेन्टर प्रभारी एवं विद्यालय के प्राचार्य उग्रेष मरकाम को ड्यूटी के दौरान कैम्पस के बाहर जाने एवं व्यवस्थाओं के कुप्रबंधन के चलते जमकर फटकार लगाई एवं उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेष दिया और जल्द से जल्द नये सेन्टर प्रभारी नियुक्त करने संबधित अधिकारियों को कहा साथ ही अलग-अलग स्थानो से आये श्रमिको हेतु अलग शयन व्यवस्था तथा भोजन वितरण के समय चार-चार व्यक्तियों को एक साथ बुला कर उनमे सोषल डिस्डेसिंग एवं स्वच्छता सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होने सेन्टर मे रह रहे महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं आन्ध्रप्रदेष के श्रमिको से बातचीत की एवं उनका हाल जाना। गोलावण्ड के पश्चात मर्दापाल होते हुए कलेक्टर हड़ेली से बेचा जाने वाले मार्ग का निरीक्षण पंहुचे जंहा उन्होने ग्रामीणो एवं अधिकारियों से बात कर हड़ेली से बेचा मार्ग के त्वरित निर्माण के संबध मे जाना।

लखापुरी मे पंचायत एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

अपने दौरे मे कलेक्टर ने मार्ग मे विकासखण्ड कोण्डागांव के लखापुरी स्थित पंचायत भवन एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया जहां उन्होने पंचायत भवन मे स्वच्छता एवं शौचालयो की सफाई की सराहना की एवं उपस्वास्थ्य केंद्र मे इलाज हेतु आई महिलाओ से बाते की एवं ग्राम की समस्यायें जानी।इसके  पश्चात उन्होने मार्ग मे निर्माणाधीन नांगड़ी नाला एवं बड़को नाला के कार्याे का जायजा लेते हुए कार्य में प्रगति लाने के निर्देष दिए। इसके अलावा उन्होंने ग्राम भोंगापाल पहुंचकर प्राचीन षिवालय एवं बौद्ध चैत्यगृह पहुंचकर ग्रामीणों से उनकी आस्था के बारे में गहन विचार-विमर्ष किया।

फुण्डेर एवं कोरकोटी में लघुवनोपज खरीदी केन्द्र पहुंचकर महिलाओं से हुए रुबरु

लिंगोदेव मुख्य मार्ग पर स्थित कोरकोटी एवं फुण्डेर मे वनोपज खरीदी करती स्व-सहायता समुहो की महिलाओं को देख कलेक्टर ने महिला समुह की महिलाओं एवं वनोपज विक्रय आयें ग्रामीणो से बाते की साथ उनकी समस्याओं को जाना इस पर कोरकोटी की महिला समुह ने वनोपज के संग्रहण हेतु भण्डारण गृह की मांग की।

कुऐंमारी में ग्रामीणो से मिलकर कलेक्टर ने की चर्चा

दौरे के समापन पर दूरस्थ ग्राम कुऐंमारी में पहुँचकर कलेक्टर ने ग्रामीणो को वनोपज केन्द्र के आसपास देख उन्हे बुलाकर उनसे गांव की परेषानियों के संबध मे चर्चा की। इस चर्चा में ग्रामीणो ने ग्राम मे पीएम आवास, मोबाइल सिग्नल की अनुपलब्धता, डाॅक्टर की कमी, पानी की व्यवस्था एवं रोड-पुलिया निर्माण करने की मांग से अवगत कराया। तत्पष्चात कलेक्टर खालेमुरवेण्ड स्थित गौठान पंहुचे जहां उन्होने व्यवस्थाओं की तारीफ की एवं ट्री गार्ड निर्माण मे संलग्न महिलाओ से बात कर उनकी समस्याओं को जाना एवं शीघ्र ही उसके निर्माण का आष्वासन दिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डी एन कष्यप, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जी एस सोरी, कार्यपालन अभियंता अरुण शर्मा, सीएमएचओ डाॅ टी आर कुंवर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button