Mahakumbh Last Amrit Snan: आखिरी अमृत स्नान के लिए महाकुंभ में उमड़ा आस्था का सैलाब, सीएम योगी सुबह से कर रहे मॉनिटरिंग, सुरक्षा में इतने हजार जवान तैनात

प्रयागराजः Mahakumbh Last Amrit Snan महाकुंभ का आज आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही 45 दिनों तक चले महाकुंभ का समापन हो जाएगा। सुबह 6 बजे तक 41.11 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। पिछले 44 दिन में 65 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। आज शिवरात्रि पर 3 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। यानी, कुल आंकड़ा 66 से 67 करोड़ तक पहुंच जाएगा। अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए मंगलवार शाम चार बजे से पूरे मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है।
Mahakumbh Last Amrit Snan महाशिवरात्रि पर सुचारू स्नान सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मेला अधिकारियों के संपर्क में हैं। CM योगी गोरखनाथ मंदिर से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। मेला प्रशासन के मिली जानकारी के मुताबिक महाकुंभ में 37,000 पुलिसकर्मी और 14,000 होमगार्ड तैनात किए गए हैं, जबकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 2,750 एआई आधारित सीसीटीवी, तीन जल पुलिस स्टेशन, 18 जल पुलिस नियंत्रण कक्ष और 50 वॉच टावर लगाए गए हैं। ‘बड़े पैमाने पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा, हम महाकुंभ के बारे में किसी भी गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए 24 घंटे सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath monitors the arrangements at the Maha Kumbh from the control room located at Gorakhnath Temple, as devotees reach for a holy dip on Maha Shivratri.
(Image Source: Information Department) pic.twitter.com/EyVdCAMK6V
— ANI (@ANI) February 26, 2025