अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को ‘‘डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म’’ पर मनाया जाएगा योग दिवस
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
‘‘डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म’’ पर मनाया जाएगा योग दिवस
कांकेर प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के फलस्वरूप सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा और इसे डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म पर मनाया जाएगा, जिसका थीम ‘‘योग एट होम एंड योग विद फैमिली’’ रखा गया है। आम जनता अपने घरों में 21 जून को सुबह 07 बजे इस डिजिटल प्लेटफार्म पर योग दिवस समारोह में शामिल हो सकेंगे।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया कि कार्यक्रम अंतर्गत आयुष मंत्रालय द्वारा ‘‘माई लाईफ माई योगा’’ प्रतियोगिता का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है, जिसमें प्रतिभागियों को तीन यौगिक अभ्यासों क्रिया, आसान, प्राणायाम, बंध या मुद्रा का तीन मिनट का वीडियो फेसबुक, ट्वीटर या इंस्टाग्राम पर ‘माई लाईफ माई योगा’ (ष्रुडलस्पमिडलल्वहंद्ध पर अपलोड करना होगा, साथ ही एक छोटे वीडियो संदेश में यह बताना होगा कि योग क्रियाओं ने कैसे उनके जीवन को प्रभावित किया है। आम जनों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए उप संचालक ने अधिक से अधिक लोगों को नियमित योग करने के लिए प्रोत्साहित करने की अपील भी किया है।