चोरी की वाहन पाने चार माह से थाने का चक्वर काट रहा युवक
सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ लोरमी- पुलिस की लापरवाही के चलते एक युवक चोरी हुई खुद की बाइक को पाने के लिए चार माह से थाना का च-र लगा रहा है। न तो अधिकारी ध्यान दे रहे है और न ही चोर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि युवक चोर के बारे में जानकारी पुलिस को दे चुका है।ग्राम सारधा निवासी रोहित पिता बालाराम राठौर की बाइक क्रमांक सीजी 10 ईके 0329 पिछले साल 11 नवबंर की रात को घर से चोरी हो गई थी। इसकी रिपोर्ट लोरमी थाने में की गई थी। प्रार्थी थाना में ही अपनी रिपोर्ट लिखवा रहा था तभी उसे किसी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन कर बाइक अंजोरा साहू निवासी सरईपतेरा के घर के सामने रखे होने की जानकारी दी। इस पर प्रार्थी मनोज ने थाने से दो स्टाफ को लेकर ग्राम सरईपतेरा निवासी अंजोरा साहू के घर पहुंचे जहां उसने अपनी बाइक को पहचान लिया पर पुलिसकर्मी बाइक को रात में अंजोरा साहू के घर पर ही रखने तथा सुबह लेने की बात कहते हुए वापस आ गए। इस दौरान प्रार्थी मनोज साहू की बाइक उसका दामाद लेकर चला गया। दूसरे दिन जब प्रार्थी अपनी बाइक को लेने थाना पहुंचा तो थाना में उसकी बाईक नहीं थी। प्रार्थी ने पता किया तो जानकारी हुई कि बाइक उसका दामाद ले गया है। इसके बाद भी न तो पुलिसकर्मी बाइक लेने के लिए उनके घर पहुंचा और नही अंजोरा साहू से वाहन के संबध में पूछताछ की । पुलिस की लापरवाही के चलते प्रार्थी अपनी बाइक पाने थाने का चक्कर काट रहा है। लेकिन पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117